विशेष आवासीय शिविर के चतुर्थ दिवस आज प्रथम सत्र में बापू ग्राम 20 बीघा मीरा नगर में सस्ता रैली आयोजित l

विशेष आवासीय शिविर के चतुर्थ दिवस आज प्रथम सत्र में बापू ग्राम 20 बीघा मीरा नगर में सस्ता रैली आयोजित l 


जे टी न्यूज, ऋषिकेश: राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ इकाई पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज आईडीपीएल वीरभद्र ऋषिकेश देहरादून उत्तराखंड के विशेष आवासीय शिविर के चतुर्थ दिवस आज प्रथम सत्र में बापू ग्राम 20 बीघा मीरा नगर में सस्ता रैली आयोजित की गई जिसमें वेस्ट मैनेजमेंट कूड़ा प्रबंधन तथा सिंगल उसे पॉलिथीन की हानियों के बारे में समाज को अवगत कराते हुए नुक्कड सभाओं के माध्यम से जनजागरण किया और ऋषिकेश नगर निगम द्वारा प्राप्त स्वच्छता संकल्प भराए गए ।
द्वितीय बौद्धिक सत्र मुख्य अतिथि प्रो. दीपक गुप्ता ने कहा कि संकल्प प्राप्ति के लिए एकाग्रता का होना आवश्यक है अर्जुन के द्वारा चिड़िया की आंख का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि यदि हम अपने लक्ष्य का निर्धारण कर ले और संकल्प शक्ति दृढ़ हो तो कोई बड़े से बड़े उद्देश्यों को प्राप्त कर सकते हैं।
अपने संबोधन में बोलते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी नरेंद्र सिंह रावत ने कहा कि उच्च सोच और संकल्प शक्ति ही आदमी को महान बनाती है शिविर की सहायक श्रीमती माधुरी रावत ने कहा कि अपने विचारों को संयमित करते हुए समाज के उत्थान के लिए किए गए कार्य करने वालों को महापुरुष कहा जाता है।


शिविर में विधिक सेवा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कुमारी देवेंद्र कौर श्रीमती मीनाक्षी कपरूवान ने संविधान के नियमों के तहत अपने अधिकारों की रक्षा कैसे की जाए संदर्भ में अपने विचार व्यक्त किए ।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी नरेंद्र सिंह रावत, सहयोगी श्रीमती माधुरी रावत, व्यायाम शिक्षक चमन सिंह ,रवि ,नगर समन्वयक मनोज कुमार गुप्ता, शगुन ,विष्णु गुप्ता, विजय यादव ,आकाश मनीष आर्य, अमन, अनुज पाल सहित सभी स्वयंसेवी उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button