9- शिक्षक के तबादले पर बच्चे एवं शिक्षकों के आंखों में दिखी आंसू

9- शिक्षक के तबादले पर बच्चे एवं शिक्षकों के आंखों में दिखी आंसू

जे टी न्यूज, सुपौल: सदर प्रखंड के बरुआरी पंचायत के तेजेंद्र उच्च विद्यालय के शिक्षक रमन कुमार का तबादले पर बच्चे और शिक्षकगन हुए भाउक, वही शिक्षको मे भी उदासीनता दिखी । शिक्षक रमन कुमार कई सालों से एक साथ काम कर रहे थे तमाम शिक्षक गण साथ काम करने के वजह से एक आपसी भाईचारा और अपना पन सा लगने लगा था । वहीं शिक्षकों ने बताया कि अच्छे स्वभाव एवं अच्छे शिक्षक थे तबादले की खबर सुनकर तमाम शिक्षक गण एवं शिक्षिका एवं बच्चों में उदासी की माहौल छा गई और शिक्षकों ने कहा कि यह स्कूल केवल स्कूल नहीं बल्कि इस स्कूल से जुड़ा दिलों का रिश्ता एवं बच्चों से पढ़ाई को लेकर उनकी बेहतर से बेहतर शिक्षा और उनके साथ खेलना कूदना वक्त बिताना कभी-कभी बच्चों को चुटकुला सुना कर खुश करना और पढ़ाई को लेकर बेहतर से बेहतर पढ़ाना एवं बच्चों द्वारा नई-नई चीज़ सीखने एवं शिक्षकों द्वारा नई-नई बातें सीखना और सीखना भी लगा रहता था ,

वही तेजेंद्र उच्च माध्यमिक विद्यालय बरुआ री के तमाम शिक्षक गण जिसमें मौजूद, सुरेश्वर प्रसाद सिंह (अध्यक्ष, प्रबंध समिति) नरेश प्र० सिंह ,बिरेन्द्र यादव प्रधानाध्यापक,,चन्द्र कु० ठाकुर,पूनम झा,लक्ष्मण रजक,सुधांशु शेखर,संजय कुमार यादव,विजय राज,सुजीत कुमार पाठक,मुकेश कुमार का,मुकेश कुमार,राहुल,रोशनी कुमारी,नियाज अहमद,अमरेन्द्र कुमार,रंजन कुमार
,स्वाति कुमारी,राजेश कुमार रौशन,मनीष कुमार,रंजीत कुमार (लिपिक),लक्ष्मी महतो,अनिल कु० सिंह, मौजूद रहे. वहीं आसपास के ग्रामीण भी भावुक दिखे क्योंकि शिक्षकों से बेहतर ताल में बच्चों को लेकर रहता था आते जाते मुलाकात भी होती रहती थी ग्रामीणों द्वारा भी शिक्षक को लेकर बेहतर से बेहतर विकल्प बताया गया कि अच्छी शिक्षा एवं बेहतर शिक्षक थे इसलिए उनके जाने का गम ग्रामीणों में भी व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button