स्वयं एवं परिवार के अन्य सदस्यों (उनकी सहमति से) का आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं,
देशभर में सूचीबद्ध अस्पताल खोज सकते हैं,
16 से 31 जनवरी तक चलाया जा रहा है आयुष्मान कार्ड एवं आयुष्मान वय वंदन कार्ड निर्माण का विशेष अभियान- डीएम
जे टी न्यूज,मधुबनी
मधुबनी जिले के सभी नागरिकों को सुलभ, निःशुल्क एवं गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड तथा 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयुष्मान वय वंदन कार्ड निर्माण हेतु 16 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक जिलेभर में विशेष अभियान चलाया जाएगा।
बताते चले कि जिला पदाधिकारी आनंद शर्मा ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक में इस अभियान को प्रभावी ढंग से संचालित करने के निर्देश देते हुए कहा कि जिले की सभी पंचायतों में पात्र लाभार्थियों को शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराना प्रशासन की प्राथमिकता है, ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति निःशुल्क इलाज से वंचित न रहे।
पंचायत स्तर पर शिविर का आयोजन
अभियान के दौरान प्रत्येक पंचायत/गांव में संचालित वसुधा केंद्र (कॉमन सर्विस सेंटर – CSC) पर विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे, जहाँ सीएससी के वीएलई (ऑपरेटर) द्वारा निःशुल्क आयुष्मान कार्ड का निर्माण किया जाएगा।
पंचायत/गांव में शेष बचे पात्र लाभार्थियों को शिविर तक लाने–ले जाने की पूर्ण जिम्मेदारी आशा कार्यकर्ताओं को दी गई है। इसके साथ ही आशा कार्यकर्ता स्वयं भी आयुष्मान कार्ड का निर्माण कराएंगी।
अभियान के दौरान 16 से 19 जनवरी तक बनाये कुल 7500 से ज़्यादा आयुष्मान कार्ड बनाया गया है। वही आज लगभग 1500 से ज़्यादा आयुष्मान कार्ड बनाया गया है।
कौन हैं पात्र लाभार्थी
राशन कार्डधारी परिवार के सभी सदस्य आयुष्मान भारत एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के पात्र हैं।
परिवार के प्रत्येक सदस्य का अलग-अलग आयुष्मान कार्ड बनना अनिवार्य है, क्योंकि किसी एक सदस्य के कार्ड से अन्य सदस्य इलाज का लाभ नहीं ले सकते।
70 वर्ष या उससे अधिक आयु के सभी नागरिक आयुष्मान वय वंदन योजना के अंतर्गत पात्र हैं, जिनका कार्ड केवल आधार कार्ड के आधार पर बनाया जाएगा।
आवश्यक दस्तावेज
आयुष्मान कार्ड निर्माण हेतु : राशन कार्ड एवं आधार कार्ड
आयुष्मान वय वंदन कार्ड हेतु : केवल आधार कार्ड
जिम्मेदारी एवं अनुश्रवण
सीएससी पर शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड निर्माण की जिम्मेदारी जिला स्तरीय सीएससी प्रबंधक/समन्वयक को दी गई है।
पंचायत स्तर पर अनुश्रवण आशा फैसिलिटेटर एवं प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक (BCM) करेंगे।
प्रखंड स्तर पर बीएचएम आवश्यक सहयोग प्रदान करेंगे एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पूर्ण रूप से जिम्मेवार होंगे।
जिला स्तर पर जिला कार्यक्रम समन्वयक (आयुष्मान भारत) एवं जिला सामुदायिक उत्प्रेरक समन्वय बनाकर कार्य करेंगे।
पूरे अभियान का सम्पूर्ण अनुश्रवण सिविल सर्जन स्वयं करेंगे।
विशेष सुविधा : Ayushman App
नागरिक Ayushman App डाउनलोड कर—
अपनी पात्रता की जांच कर सकते हैं,
स्वयं एवं परिवार के अन्य सदस्यों (उनकी सहमति से) का आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं,
आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं,
उपलब्ध शेष राशि की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं,
अब तक हुए इलाज का विवरण देख सकते हैं,
देशभर में सूचीबद्ध अस्पताल खोज सकते हैं,
शिकायत एवं सुझाव दर्ज करा सकते हैं।
जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने सभी पात्र नागरिकों से अपील किया है कि 16 से 31 जनवरी 2026 के बीच अपने नजदीकी सीएससी/वसुधा केंद्र पर जाकर निःशुल्क आयुष्मान कार्ड एवं आयुष्मान वय वंदन कार्ड अवश्य बनवाएं और इस जनकल्याणकारी योजना का लाभ उठाएं।
स्वस्थ मधुबनी – सुरक्षित मधुबनी, यही हमारा संकल्प है।



