गेहूं दौनी के दौरान थ्रेसर से निकली चिंगारी,आग में तीन घर जले,लाखों की क्षति

जेटी न्यूज़
कोटवा,(पूर्वी चंपारण ):भोपतपुर उत्तरी पंचायत के वार्ड नं.2 में बुधवार के दोपहर गेहूं की दौरी के दौरान थ्रेसर से निकली चिंगारी से भूसा में आग पकड़ लिया। देखते ही देखते तीन घर को अपने चपेट में ले किया।आग की लपटें इतनी तेज थी ग्रामीण करीब नहीं जा पा रहे थे। घर में रखा अनाज,शीशम का लकड़ी सहित लाखों की क्षति हुई है।ग्रामीणों ने मोटर एवं अन्य माध्यमों से आग पर काबू पाया।मौके पर पंहुची फायर बिग्रेड की गाड़ी ने भी आग के अवशेष को बुझा दिया। जिन लोगों का घर जला है उनमें कृष्णा कुमार, प्रमोद यादव , सुदामा यादव शामिल हैं।मामले में सीओ इन्द्रासन साह ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। हलका कर्मचारी को भेज क्षति का आकलन कराया जा रहा है।




