सब इंस्पेक्टर ने थाने की छत पर खुद को गोली मारकर की आत्महत्या।

इस वक्त दिल्ली से एक बड़ी खबर आ रही है जहाँ दिल्ली पुलिस में तैनात एक सब इंस्पेक्टर ने थाने की छत पर ही खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर लिया। सबसे बड़ी हैरानी बात ये है कि थाने में किसी को इस घटना के बारे में पता ही नहीं चला। थाने के पास एक इमारत के गार्ड ने थाने की छत पर जब उक्त सब इंस्पेक्टर को पड़े हुए देखा तो उसने थाने में जाकर पुलिसकर्मियों को इस बारे में बताया। तब जाकर उसकी मौत का खुलासा हुआ। पुलिस अब इस आत्महत्या की वजह तलाश रही है।

मामला पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर थाने का है। जहां शुक्रवार को दोपहर करीब 12 बजे थाने की छत पर एक सब इंस्पेक्टर की लाश बरामद हुई। मृतक सब इंस्पेक्टर का नाम राहुल सिंह बताया जा रहा है। राहुल साल 2017 से ही पांडव नगर पुलिस स्टेशन में बतौर सब इंस्पेक्टर तैनात थे। वारदात की जानकारी पुलिस को उस वक्त हुई जब शुक्रवार की दोपहर करीब 12 बजे थाने के पड़ोस की बिल्डिंग के गॉर्ड ने थाने की छत पर राहुल को पड़े हुए देखा। उसने थाने में जाकर इस कि जानकारी दिया कि छत पर कोई सादे कपड़ों में गिरा हुआ है। इसके बाद थाने के पुलिसकर्मी आननफानन में छत पर गए और वहां उन्होंने देखा कि सब इंस्पेक्टर राहुल सिंह खून से लथपथ हालत में पड़े हुए थे।

वहां मौजूद पुलिस वालों ने घटना की जानकारी थाने के एसएचओ और इलाके के डीसीपी दी। पुलिस के अनुसार माने तो राहुल सिंह ने अपनी सर्विस पिस्टल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या की है।

छानबीन में पता चला है कि आत्महत्या करने वाले सब इंस्पेक्टर राहुल सिंह के परिवार में पहले भी कई लोग खुदकुशी कर चुके हैं। राहुल सिंह के पिता ने कारोबार में नुकसान होने के बजह से 2004 में अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। वहीं 2015 में राहुल सिंह की बहन ने मां से झगड़े के बाद घर में ही आत्महत्या कर ली थी।

Related Articles

Back to top button