फाइनेंस कर्मी से हथियार बंद अपराधियो ने एक लाख सत्तर हजार की लूट
जेटी न्यूज़, कोटवा(पूर्वी चंपारण)- : थानाक्षेत्र के कदम चौक के समीप हथियार के बल पर अपराधियों ने फाइनेंस कर्मी से एक लाख सत्तर हजार रुपए लूट भाग निकले।लूट गिरोह के शिकार
स्फूर्ति स्पंदना फाइनेंस कर्मी परवेज कुमार ढाका एवं साकेत कुमार मोकामा के है।मिली जानकारी के अनुसार स्फूर्ति स्पंदना फाइनेंस कर्मी बेतिया बसंत गांव से लहना वसूली कर मोतिहारी लौट रहे थे की अपाची सवार हथियार बंद अपराधियों ने पीछा कर हथियार के बल पर एक लाख सत्तर हजार रुपये की लूट लिए। फाइनेंस कर्मी ने थाना पंहुचकर आवेदन दिया है ,एक सप्ताह के अंदर कोटवा थानाक्षेत्र में लूट की यह दूसरी घटना को अंजाम देकर अपराधी आराम से भाग निकले है।थानाध्यक्ष ने बताया है कि आवेदन मिला है घटना स्थल पर पुलिस पहुच जांच कर रही है।
कोटवा,(पूर्वी चंपारण)- : कार्यलय आदेश की अवहेलना,कार्यों में लापरवाही को लेकर बीडीओ ने पंचायत सचिव, तकनीकी सहायक और संबंधिक कार्यपालक सहायकों से स्पस्टीकरण मांगा है।बुधवार को प्रखंड कार्यालय से जारी स्पष्टीकरण में कहा गया है कि मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के लाभुकों का रजिस्टर और संबंधित पोर्टल पर शत प्रतिशत अपलोड करने में भारी लापरवाही सामने आई है।बार बार कहने के बाद भी इस मे कोई सुधार नही हुआ है।क्यों नही आपके खिलाफ कर्रवाई के लिए लिखा जाय।चौबीस घंटे के अंदर अपना जबाब देना सुनिश्चित करें। बीडीओ सिमा कुमारी ने बताया कि जबाब आने के बाद अग्रेतर कर्रवाई होगी।

