एक दिवसीय धरना आयोजित

एक दिवसीय धरना आयोजित

जे.टी.न्यूज़ , फतुहा (पटना)

आज शुक्रवार को सीपीआईएम फतुहा लोकल कमिटी ने मोहिदीनपुर पंचायत के अन्तर्गत अब्दुल्लाहपुर गांव के वार्ड नंबर 3 में 120 बीघा धान का फसल पानी की वजह से नष्ट हो गया l सिरपदपुर सहित अनेकों गांव जलमग्न से प्रभावित है l अधिकतर घरों में पानी घुस चुका है जिससे काफी संपति का नुकसान हुआ है l
सीपीआईएम जिला सचिव मनोज कुमार चंद्रवंशी ने धरना को संबोधित करते हुए कहा कि फतुहा प्रखण्ड प्रशासन को जानकारी होने के बावजूद कोई राहत का काम नहीं किया जा रहा है l इन्होंने राज्य सरकार एवम जिला प्रशासन से मांग किया है कि जलमग्न से अविलंब निकासी एवम पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता एवम मुफ्त राशन की देने की व्यवस्था की जाए l धरना में जिला सचिव मनोज कुमार चंद्रवंशी के अलावा अरविंद कुमार, शिवनाथ पासवान, संतोष पासवान, विधान चन्द्र विद्रोही, बिंदु देवी, चमेली देवी सहित अन्य मौजूद थे l

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button