*संसद में अजय मिश्रा ‘टेनी’ के मामले पर मचा बवाल*
*संसद में अजय मिश्रा ‘टेनी’ के मामले पर मचा बवाल*

जेटी न्यूज।
नई दिल्ली::- केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा उर्फ टेनी पर लगातार कांग्रेस हमला कर रही है और मीडिया कर्मियों से गाली-गलौज करने के बाद उनकी मुश्किलें बढ़ गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विपक्ष लगातार भारतीय जनता पार्टी के सांसद और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा पर इस्तीफे का दबाव बना रही है, इसमें राहुल गांधी से लेकर अखिलेश यादव तक बड़े-बड़े नाम शामिल हैं। हाल में चल रहे संसदीय सत्र के दौरान विपक्ष ने इस मुद्दे पर बवाल किया और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जमकर बयान बाजी की।
राहुल गांधी ने कहा “केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा ‘टेनी’ क्रिमिनल हैं, जिनको तुरंत हटाया जाना चाहिए।” बता दें की लोकसभा में राहुल गांधी को जब बोलने का मौका दिया गया, तब सवाल पूछने के बजाए उन्होंने बार-बार एक ही बात की रट लगाई। उन्होंने इस दौरान कहा “पहले भी कहा गया है कि ये सोची-समझी साजिश थी। सब जानते हैं कि इसमें कौन शामिल है, किसका बेटा शामिल है। वो मंत्रीजी हैं। हम उनका इस्तीफा चाहते हैं।” इस हंगामे के बीच लोकसभा अध्यक्ष ने राहुल से बहुत बार अपील की लेकिन उन्होंने एक ना सुनी, इस मुद्दे पर अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा “जो प्रश्न था, उस बारे में बात करने की बजाय राहुल गांधी दूसरी बात कर रहे थे।”
गौरतलब है की इस मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी के भी कुछ नेताओं की टिप्पणियाँ सामने आई हैं, संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा “यह पूरा मामला सबजुडिस है, जिसकी जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में चल रही है।” इनके अलावा लोकसभा में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा “मामला सुप्रीम कोर्ट में है, इसलिए संसद में चर्चा करने का कोई मतलब नहीं है।”


