*डब्ल्यूएचओ की चेतावनी: ओमिक्रोन स्वास्थ्य ढांचे को कर देगा तहस-नहस*

*डब्ल्यूएचओ की चेतावनी: ओमिक्रोन स्वास्थ्य ढांचे को कर देगा तहस-नहस*

जेटी न्यूज।

नई दिल्ली::- डब्लूएचओ ने एक गंभीर चेतावनी जारी की है। दरअसल, पिछले हफ्ते विश्व स्तर पर कोविड-19 के मामलों में 11 प्रतिशत की वृद्धि के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बुधवार को कहा कि ओमिक्रॉन वैरिएंट से उत्पन्न जोखिम अभी “बहुत ज्यादा” है।

डब्ल्यूएचओ ने इस माहामारी पर जारी ताजा अपडेट में कहा है कि कई देशों में तेजी से फैल रहे संक्रमण के पीछे ओमिक्रॉन ही है, जहां पहले भी डेल्टा वैरिएंट कहर मचा चुका है।

अपडेट में कहा गया है कि नया वैरिएंट संक्रमण फैलाने के मामले में डेल्टा से भी आगे निकल चुका है। संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी ने कहा, “चिंता के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से संबंधित समग्र जोखिम बहुत अधिक है।”

डब्ल्यूएचओ ने कहा है, “लगातार साक्ष्यों से पता चलता है कि ओमिक्रॉन वैरिएंट दो से तीन दिनों में ही संक्रमण के मामलों को दोगुना कर रहा है, जो डेल्टा वैरिएंट से ज्यादा संक्रामक है। ब्रिटेन और अमेरिका सहित कई देशों में, जहां संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है, यह प्रमुख कारक बन गया है।”

अपडेट में कहा गया है कि तेजी से फैल रहा संक्रमण ओमिक्रॉन वैरिएंट की आंतरिक गतिमान संचरण क्षमता और इम्यून कमजोरी, दोनों के एकसाथ हो जाने की संभावनाओं को उजागर कर रहा है।

हालांकि, डब्ल्यूएचओ ने दक्षिण अफ्रीका में ओमिक्रॉन मामलों में 29 प्रतिशत की कमी पर भी प्रकाश डाला है, जहां पहली बार 24 नवंबर को इस नए वैरिएंट की सूचना दी गई थी।

Related Articles

Back to top button