स्व0 श्री नारायण शुक्ल के स्मृति दिवस पर कानपुर देहात के चर्चित समाजसेवी राष्ट्रीय महासचिव लोकतंत्र सेनानी चतुर्भुज त्रिपाठी हुए सम्मानित
स्व0 श्री नारायण शुक्ल के स्मृति दिवस पर कानपुर देहात के चर्चित समाजसेवी राष्ट्रीय महासचिव लोकतंत्र सेनानी चतुर्भुज त्रिपाठी हुए सम्मानित
जे टी न्यूज़

कानपुर : बाल सेवी संस्था सुभाष चिल्ड्रेन सोसाइटी, चाइल्डलाइन कानुपर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस संगोष्ठी में स्व0 श्री नारायण शुक्ला के अवतरण दिवस पर सम्मान समारोह के उपलक्ष में सुभाष चिल्ड्रेन सोसाइटी कानपुर नगर व चाइल्डलाइन कानपुर के निदेशक कमल कांत तिवारी जी द्वारा राष्ट्रीय महासचिव लोकतंत्र सेनानी माननीय चतुर्भुज त्रिपाठी को उनके ग्रह स्थल जाकर श्री नारायण शुक्ला सम्मान -2022 से सम्मानित किया गया संस्थाध्यक्ष व रो0 कमलकान्त तिवारी ने बताया कि संस्था की अवार्ड चयन समिति द्वारा श्री नारायण शुक्ला सम्मान -2022 से ऐसे लोगों को सम्मानित करने के लिए चयनित किया गया था जो कि प्रखर चिंतक,विद्वान अधिवक्ता एवं समाजवादी विचारधारा को साक्षात जीवन में उतारने वाले महानुभाव है। यह कार्य्रकम राम मनोहर लोहिया जी के अभिन्न साथी स्व0 श्री नारायण शुक्ता की याद में उनके अवतरण दिवस पर आयोजित किया गया।

साथ ही उन्होने बताया कि संस्था द्वारा समय-समय पर समाज के ऐसे वर्ग के लोगों जिन्होने समाज के लिए अच्छा काम किया है उनको सम्मानित किया जाता रहता है जिससे वह समाज के लिए अच्छा काम करते रहे और दूसरों के लिए एक प्रेरणा बने । इसके साथ ही राष्ट्रीय महासचिव लोकतंत्र सेनानी चतुर्भुज त्रिपाठी जी द्वारा इस सम्मान कार्यक्रम की व सुभाष चिल्ड्रन सोसाइटी के कार्यक्रमों कार्यों की सराहना की *कार्य्रकम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय महासचिव लोकतंत्र सेनानी चतुर्भुज त्रिपाठी संस्थाध्यक्ष कमलकान्त तिवारी, राष्ट्रीय अध्यक्ष यात्री कल्याण परिषद राम लखन सिंह चाइल्ड लाइन के समन्वयक प्रतीक धवन, प्रदीप पाण्डेय, समाजसेवी महेंद्र सिंह, आशा देवी, समाजसेवी बालक मानवीक तिवारी रेलवे चाइल्डलाइन के समन्वयक गौरव सचान सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।


