विस्तारित सीमा क्षेत्रों के विकास के लिए मास्टर प्लान बनाने का आग्रह -शाहीन
विस्तारित सीमा क्षेत्रों के विकास के लिए मास्टर प्लान बनाने का आग्रह -शाहीन

जे टी न्यूज़
समस्तीपुर : राजद के प्रदेश प्रवक्ता व विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि समस्तीपुर नगर निगम तथा ताजपुर नगर परिषद में कई पंचायतो को शामिल किया गया है l समस्तीपुर नगर निगम तथा ताजपुर नगर परिषद क्षेत्र में शामिल किये गए पंचायतो में विकास कार्य अवरुद्ध है l वहां भी विकास कार्य प्रारम्भ किया जाना चाहिए l समस्तीपुर नगर निगम तथा ताजपुर नगर परिषद क्षेत्र में ड्रेनेज, सिवरेज, जलापूर्ति एवं विद्युत संचरण के लिए विकास का काम किया जाना चाहिए l

शहर मेें स्वच्छता व्यवस्था को बेहतर करने, जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने तथा शहर में जाम की समस्या का स्थायी निदान कर यातायात को सुगम बनाने के लिए सरकार को इस ओर पहल करने की जरुरत है। साफ-सफाई के लिए आधुनिक संसाधन जुटाए जाना चाहिए। वाहन, उपकरण और सफाई कर्मचारियों के लिए सुरक्षा किट भी खरीदी जानी चाहिए। साथ ही विस्तारित सीमा में शामिल किये गए क्षेत्रों के विकास के लिए मास्टर प्लान बनाने का आग्रह विधायक ने सरकार से की है l
