किराना दुकान में घुसकर हथियारबंद लूटेरों ने दिया लूटपाट की घटना को अंजाम

किराना दुकान में घुसकर हथियारबंद लूटेरों ने दिया लूटपाट की घटना को अंजाम

जे टी न्यूज़।

समस्तीपुर::- जिला अंतर्गत उजियारपुर थाना क्षेत्र के गावपुर योगी चौक स्थित एक किराना दुकान में घुसकर गुरुवार की रात करीब साढ़े नौ बजे पांच की संख्या में हथियार से लैस लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। इसमें दुकान के गल्ले से करीब ढ़ाई लाख रुपये की लूट बताई गई है। लूटपाट करने के बाद सभी अपराधी अपनी बाइक पर सवार होकर उत्तर दिशा भगवानपुर देसुआ की ओर भाग गए। दुकानदार के अनुसार सभी अपराधियों ने अपने चेहरे पर कपड़े लपेटे हुए थे और सभी के हाथों में पिस्टल भी था। अपराधियों ने घटना के दौरान सबसे पहले दुकानदार नरेश सिंह एवं अनिल सिंह दोनों भाईयों को पिस्टल सटाकर कब्जे में ले लिया।

इसके बाइक दुकान में रखे रुपये निकालकर बारी-बारी से दुकान से निकलकर बाहर खड़े अपनी बाइक पर सवार होकर फरार हो गया। घटना के बाद पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद थानाध्यक्ष अनिल कुमार सदलबल घटना स्थल पहुंचकर छानबीन की। देर रात इस घटना का जायजा लेने दलसिंहसराय एसडीपीओ दिनेश पांडेय भी पहुंचे। वहीं पुलिस ने संदेह के आधार पर तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

Related Articles

Back to top button