भारत की कम्युनिस्ट पार्टी की बैठक संपन्न
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी की बैठक संपन्न
जे टी न्यूज

समस्तीपुर: भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) विभूतिपुर उत्तर लोकल कमिटी के अंतर्गत शाखा मानाराय टोल की बैठक साथी चंदन कुमार की अध्यक्षता में तथा राज्य कमिटी सदस्य रामदयाल भारती के पर्यवेक्षण में निजी शिक्षण संस्थान बासोटोल मे संपन्न हुई बैठक में विभूतिपुर के पूर्व प्रमुख और पार्टी के दिवंगत नेता शहीद बिरेंद्र सिंह की 15वीं बरसी पर सख्मोहन पंचायत भवन पर होने वाले संकल्प सभा में अधिक से अधिक लोगों को ले जाने का निर्णय हुआ

दिनांक 16 मई को 3:00 बजे दिन से संकल्प सभा का आयोजन किया गया है 25 मई तक तमाम जन संगठनों की सदस्यता पूरा करना है तथा शेष बचे वार्ड में फसली चंदा करने का निर्णय हुआ बैठक में जिला कमिटी के सदस्य अरविंद कुमार दास शाखा सचिव कृष्णमूर्ति क्रांति कुमार रामजी महतो सकल देव दास मंटून लाल राम अमरेश कुमार राम आदि साथियों ने अपने विचार व्यक्त किए

