कलश शोभायात्रा के समापन के साथ ही नौ दिवसीय रूद्र चंडी यज्ञ का शुभारंभ

कलश शोभायात्रा के समापन के साथ ही नौ दिवसीय रूद्र चंडी यज्ञ का शुभारंभ
जे टी न्यूज


परबत्ता, खगड़िया: प्रखंड मुख्यालय के खेल मैदान में बुधवार को कलश शोभायात्रा के समापन के साथ ही नौ दिवसीय रूद्र चंडी यज्ञ का शुभारंभ हुआ।इस महायज्ञ के शुभारंभ के अवसर पर अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेसके राष्ट्रीय सचिव डॉ चंदन यादव ने महायज्ञ के मुख्य मंडप तथा प्रवचन के लिए बनाए गए मुख्य स्टेज का फीता काटकर उद्घाटन किया।इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों तथा श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए डॉ चंदन यादव ने कहा कि परबत्ता गांव में इस प्रकार का आयोजन से हमारे बीच समरसता के भाव को बढावा मिलता है।ऐसे आयोजनों को हमेशा मेरा सहयोग मिलता रहेगा।अपने जन्मस्थल पर ऐसे आयोजनों में शिरकत करते हुए वह भावविभोर महसूस करते हैंl


उन्होंने कहा कि गांव में सामाजिक सद्भाव एवं विकास के लिए वे हमेशा से प्रतिबद्ध रहे हैं।यह एक धार्मिक आयोजन है।लेकिन इसका सामाजिक संरचना पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।ऊंच-नीच और छोटे बड़े का भाव भुलाकर अगुवानी के पवित्र गंगा घाट से कतार बंद होकर निकाले गए इसका शोभायात्रा में एक सामाजिक संदेश भी छिपा हुआ है।हम सबको इस संदेश की पवित्रता का अनुसरण जीवन भर करना चाहिए।परबत्ता गांव के लोगों ने इस आयोजन को करने में जिस प्रकार की एकता का प्रदर्शन किया है आने वाले समय में गांव की सभ्यता,संस्कृति और विकास को आगे लेकर जाएगा।वहीं इस आयोजन समिति के अध्यक्ष संतशरण दास ने अपने संबोधन में इस कार्य में विभिन्न रूप से अपना योगदान देने वाले सबके सहयोग के लिये आभार प्रकट किया तथा आने वाले नौ दिनों तक मेला को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करने के लिये सबका सहयोग मांगा।उन्होंने कहा कि ग्रामीणों तथा इलाके के लोगों के आर्थिक तथा अन्य प्रकार के सहयोग से इस आयोजन का संकल्प लिया गया था।लेकिन डॉ चंदन यादव ने 151000 का आर्थिक सहयोग करके आयोजन की सभी परेशानियों का समापन कर दिया।परबत्ता गांव की एकजुटता में इस आयोजन का महत्वपूर्ण योगदान है

तथा आपसी सौहार्द को बढ़ाने के लिए यह महायज्ञ मील का पत्थर साबित होगा।मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष संतशरण दास, आजाद भगत,दशरथ दास,मनीष कुमार,रणवीर यादव, सुनील यादव,विपिन दास,भुवनेश्वर दास,अमित कुमार अंकू,पिंटू सिंह,महेश शर्मा,नवीन पंडित,बिकेश्वर दास, अशोक शर्मा,मनोज कुमार उर्फ मुन्ना यादव,ज्ञानदेव दास, राजा गुप्ता,जयकिशोर दास समेत सैंकड़ों अन्य मौजूद थे

Related Articles

Back to top button