पूर्व नगर पार्षद रणवीर कुमार ने की आर्थिक सहायता
पूर्व नगर पार्षद रणवीर कुमार ने की आर्थिक सहायता
जे टी न्यू

खगड़िया: गुरुवार को नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नं-30 बापू नगर बलुआही निवासी गीता देवी के मृत्यु के बाद कबीर अंत्योष्टि योजना के तहत बी पी एल परिवार को दाह संस्कार के लिए मिलने वाली राशि पूर्व नगर पार्षद सह राजद जिला मीडिया प्रभारी रणवीर कुमार ने उनके पति देवेंद्र यादव को तीन हजार रुपये दिया।

पूर्व नगर पार्षद रणवीर कुमार ने कहा कि गीता देवी का हृदयाघात होने से मृत्यु हो गई है। नगर पार्षद रूबी कुमारी ने कहा कि गरीब परिवार के लिए कबीर अंत्योष्टि योजना से मिलने वाली राशि वरदान से कम नहीं है। दाह संस्कार के समय यह राशि मिल जाती है तो पीड़ित परिवार को बहुत सहूलियत होती है। बढ़ती महंगाई को देखते हुए मैं बिहार सरकार से अनुरोध करती हूँ कि कबीर अंत्योष्टि की राशि को बढ़ाकर पाँच हजार कर दिया जाता है तो बी पी एल परिवार को बहुत मदद हो जायेगा।


