खजौली में भारी मात्रा में शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार

खजौली में भारी मात्रा में शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार

जेटी न्यूज खजौली,

खजौली,
थानाक्षेत्र के महुआ एकडारा गांव स्थित हरिभूषण राय के खेत मे भारी मात्रा में शराब की एक खेप उतरने की गुप्त सूचना मिली। पुलिस ने छापेमारी कर 570 बोतल नेपाली देशी शराब एवं 144 बोतल नेपाली विदेशी शराब सहित दो बाइक व एक कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार कारोबारी महुआ गांव निवासी मनोज कुमार राय को शनिवार के दिन न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। एसआई राम कुमार के लिखित आवेदन पर खजौली थाना में एफआईआर दर्ज हुआ है। दर्ज एफआईआर के अनुसार महुआ एकडारा गांव स्थित हरिभूषण राय के खेत मे भारी मात्रा में शराब की एक खेप उतरने की गुप्त सूचना मिली। गुप्त सूचना पर खजौली थानाध्यक्ष सुरेेंद्र पासवान के निदेश पर एसआई रामकुमार एवं अन्य पुलिस बल की टीम ने सत्यता की जांच को घटना स्थल पर छापेमारी को पहुचे। तो वहां दो बाइक पर बोरी लदा हुआ पाया।जहां एक व्यक्ति खड़ा था। पुलिस को देखते ही भागने लगा। पुलिस बल की

सहयोग से उसे दबोज लिया गया। दोनों बाइक पर तीन-तीन बोरी लदी हुई थी। एक बाइक पर लदी दो बारी में नेपाली देशी शराब की तीन सौ बोतल तथा एक में 96 बोतल नेपाली विदेशी शराब तथा दूसरी बाइक पर लदी दो बोरी में 270 बोतल नेपाली देशी शराब एवं तीसरी बोरी में 48 बोतल नेपाली विदेशी शराब था। पुलिस ने कुल 714 बोतल शराब के साथ दो बाइक एवं एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button