सावधान : बैंकिंग मेला के नाम पर समस्तीपुर में ठग सक्रिय जिला प्रशासन बेखबर
सावधान : बैंकिंग मेला के नाम पर समस्तीपुर में ठग सक्रिय जिला प्रशासन बेखबर
ठग हो रहे हैं मालामाल बैंकिंग मेला और नौकरी के नाम पर वसूलते मोटी रकम

जे टी न्यूज़
पटना / बेगूसराय /समस्तीपुर:: आप को बताते चले की समस्तीपुर जिले में 25 और 26 जून को रोजगार मेला लगाने के नाम पर व्हाट्सएप पर विज्ञापन लगाकर बैंकिंग मेला के नाम पर भेजा जा रहा है। ऑनलाइन निबंधन करने की बात बता कर सैकड़ों छात्रों से समस्तीपुर बेगूसराय में पैसा ठगी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस पोस्टर पर जब झंझट टाइम्स की नजर पड़ी तो जांच पड़ताल और पूछताछ किया गया। आलोक नामक व्यक्ति जिनका मोबाइल नंबर 7859069178 पर संपर्क करने के बाद बताया कि बेगूसराय के छौड़ाई प्रखंड में कार्यालय में जाकर ऑनलाइन या ऑफलाइन अपना निबंधन ₹1000 देकर करा लें। जब उनसे पूछा गया कि समस्तीपुर में मेला होने की बात बताई गई तब उन्होंने काशीपुर के सोनबरसा चौक पर जाकर ऑनलाइन या ऑफलाइन निबंधन 1000 देकर कराने की बात बताया। सोनबरसा कार्यालय पर जब संपर्क किया गया तो अनुज नामक व्यक्ति जिनका मोबाइल संख्या 9060 60 90 68 पर संपर्क किया गया तो उस व्यक्ति ने बताया कि मेरे यहां मेला लगेगा।.

जब उनसे यह जानना चाहा कि किन की अनुमति से यह मेला लगेगा , क्या जिला प्रशासन द्वारा मेला लगाने की अनुमति दी गई है अनुज ने बताया कि आदर्श कुमार ताजपुर के रहने वाले हैं जिनका मोबाइल संख्या 9631 35 57 10 उन्होंने ही मुझे अपना जगह देने को कहा है जब अनुज से कहा गया कि इस ठगी और इस गोरखधंधे में मेला के नाम पर एक-एक हजार रुपया निबंधन के नाम पर लिए जाने की बात सामने आई है। क्या जिला प्रशासन इस ठगों के चंगुल में है या इस मेले से अनभिज्ञ है?

