अंगीभूत महाविद्यालयों के प्राचार्यों, अर्थपालों एवं लेखापालों की बजट पूर्व कार्यशाला आहूत

अंगीभूत महाविद्यालयों के प्राचार्यों, अर्थपालों एवं लेखापालों की बजट पूर्व कार्यशाला आहूत
जे टी न्यूज

पूर्णिया: पूर्णिया विश्वविद्यालय, पूर्णिया के तत्वावधान में बुधवार को सीनेट हॉल में अंगीभूत महाविद्यालयों के प्राचार्यों, अर्थपालों एवं लेखापालों की बजट पूर्व कार्यशाला आहूत की गयी। बैठक की अध्यक्षता प्रतिकुलपति प्रोफेसर पवन कुमार झा ने की। बैठक में वित्त पदाधिकारी अरबिन्द कुमार मिश्रा ने बजट कैसे तैयार करना है, इसके बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि आगामी वर्ष 2024-2025 का बजट पन्द्रह दिनों के अन्दर महाविद्यालय बनाकर विश्वविद्यालय को समर्पित करें। विश्वविद्यालय द्वारा एक माह के अंदर बजट तैयार कर वित्तीय समिति की मंजूरी के बाद विभाग को भेजा जायेगा। बाद में सिंडिकेट और सीनेट की मंजूरी के बाद नवंबर के अंत तक विभाग को सौंप दिया जायेगा। विभाग का निर्देश है कि नवंबर 2023 तक विश्वविद्यालय का बजट तैयार कर विभाग को समर्पित कर दिया जाये।

बजट अधिकारी सुनील कुमार ने बजट तैयार करने के दौरान तकनीकी गड़बड़ी के बारे में बताया। डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ. अभिषेक आनंद ने विभिन्न प्रकार की छुट्टियों की पहले से मंजूर करने की बारीकियां समझाईं। प्राचार्यों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर दिया गया। कुलपति ने अध्यक्षीय भाषण दिया। कुलसचिव डॉ.घनश्याम राय ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related Articles

Back to top button