बहुत हुआ नौ साल जुमले और महंगाई की मार चौबीस में बनेगी महागठबंधन सरकार:बबलू मंडल
बहुत हुआ नौ साल जुमले और महंगाई की मार चौबीस में बनेगी महागठबंधन सरकार:बबलू मंडल
जे टी न्यूज

खगड़िया: मोदी सरकार सम्पूर्ण भारत को बेचने की जुगत में जुटी है।रेल एल आई सी, आई डी आई बी बैंक 25 हवाई अड्डे बेच दिया ।अब बचे खुचे देश के प्रमुख संस्थानों को बेचने की प्रक्रिया अपना रही है।उक्त बातें बेलदौर विधान सभा क्षेत्र के अलग-अलग पंचायतों में पंचायत स्तरीय जदयू कार्यकारिणी कमिटी गठन करने व लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के कामों को जन जन तक पहुंचाने को लेकर बुधवार को आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए जदयू के जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल व बेलदौर विधान सभा प्रभारी सह प्रदेश महासचिव अमर कुमार सिंह ने कहा।
उन्होंने कहा कि आज देश टमाटर, दाल तेल, पेट्रोल-डीजल,खाद्य पदार्थों व गैस सिलेंडर के दामों में अप्रत्याशित वृद्धि होंने से आमजन तबाह हैं ।इसी तबाही को बीजेपी सरकार अपने नौ साल को बेमिसाल बताते थकते नहीं हैं।जिला उपाध्यक्ष नूतन सिंह पटेल एवं पंकज कुमार पटेल ने कहा की थोड़ी भी बीजेपी को शर्म नाम की चीज नहीं है।नौ सालों में बहुत हुए जुमले, महंगाई और वेरोजगारी की मार,चौबीस में होगी महागठबंधन की सरकार ।सभी जगह कार्यक्रम में प्रखंड अध्यक्ष अशोक राय, रतन कुमार सिंह,चंदेश्वरी राम,प्रसादी सिंह, मो असरफ, मो नौसद खान, मो समशेर खान सहित दर्जनों साथी उपस्थित हुए।


