यूट्यूबर पत्रकारिता की आर में अवैध दवा दुकान का हो रहा संचालन
यूट्यूबर पत्रकारिता की आर में अवैध दवा दुकान का हो रहा संचालन
जे टी न्यूज
सुपौल: सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक, डॉ इंद्रदेव यादव ने महिला स्वास्थ्य कर्मी को कार्य करने में कठनाई की बात कहकर अवैध रूप से अस्पताल परिभ्रमण एव अवैध
निजी दवा दुकान का संचालन के संदर्भ में प्रशासनिक कार्यवाही के लिए जिलाधिकारी को शिकायत पत्र लिखा हैं । शिकायत में उन्होंने कहा कि राजेश कुमार चौधरी अपने आप को सोशल मीडिया मीडिया का पत्रकार बताकर परेशानी करते रहता है। अस्पताल परिसर में हमेशा अस्पताल कर्मियों को दवा खरीदने के लिए बेचवाने की दबाव बनाते रहते हैं। उपाधीक्षक व अन्य लोगो ने कई बार समझाया। लेकिन वह नहीं मानने को तैयार है । अस्पताल परिसर में दिन रात आना-जाना कई बार लगा रहता है। इस प्रकार इनके अस्पताल में रहने के कारण महिला स्वास्थ्य कर्मियों को कार्य करने में काफी सामना करना पड़ता है ।अवेध दुकान पर प्रशासन के नजर तले अस्पताल परिसर के बिल्कुल नजदीक भारो की मकान में संचालित है।



