प्रधानाचार्या प्रो सुनीता सिन्हा की अध्यक्षता में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम आयोजित

प्रधानाचार्या प्रो सुनीता सिन्हा की अध्यक्षता में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम आयोजित
जे टी न्यूज

समस्तीपुर: वीमेन्स कॉलेज, समस्तीपुर एन एस एस इकाई द्वारा प्रधानाचार्या प्रो सुनीता सिन्हा की अध्यक्षता एवं एन एस एस पदाधिकारी डा नीतिका सिंह के नेतृत्व और संचालन में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत प्रभात फेरी और पौधारोपण हुआ। स्वयंसेवकों को सम्बोधित करते हुए प्रधानाचार्या प्रोफे सिन्हा ने कहा कि समय की मांग है कि हम अपने वतन से जुडे और देश निर्माण में अपना योगदान सुनिश्चित कर गर्व करे । कार्यक्रम में स्वयंसेवकों ने हाथ में मिट्टी लेकर पंचप्राण लिए -विकसित भारत के निर्माण में भागीदारी, गुलामी के हर अंश से मुक्ति, अपनी विरासत पर गर्व, एकता और एकजुटता, नागरिकों में कर्तव्य की भावना की शपथ ली गई । देश के गौरव के लिए प्राण देने वाले वीरों से प्रेरित होकर राष्ट्र की रक्षा सम्मान और प्रगति के लिए समर्पण का भाव जगाने का प्रयास किया गया। स्वयंसेवकों में प्रिया, मोती, रिया, साम्भवी, नमिता आदि


इस अवसर पर प्रो अरुण कुमार कर्ण, प्रो सोनी सलोनी, डॉ नेहा कुमारी जायसवाल, डा विजय कुमार गुप्ता, डॉ कुमारी अनु, डा रिंकी कुमारी, डॉ स्नेह्लता, डा वंदना कुमारी, डा संगीता, डॉ स्वीटी दर्शन, डा स्वाति कुमारी, डा सुप्रिया कुमारी, डा कविता वर्मा, लालिमा सिन्हा, डा ज्ञानवती झा, डा ममता कुमारी, डा माधवी झा, डा सोनल कुमारी आदि सहित अधिक संख्या में शिक्षक एवं छात्राएं उपस्थित थी।

Related Articles

Back to top button