राष्ट्रीय लोक अदालत नौ सितंबर को

राष्ट्रीय लोक अदालत नौ सितंबर को

जेटी न्यूज/मधुबनी नगर

आम लोगों को सस्ता , सुलभ व त्वरित न्याय को लेकर राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर 9 सितम्बर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होगा. इसमें आपसी सुलहनामा के आधार पर सुलहनीय वादों का निपटारा किया जायेगा. इस सबंध में प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार एडीजे आठ राघवेन्द्र विक्रम सिंह पारमार ने कहा कि लोक अदालत के माध्यम से सुलहनीय फौजदारी मामलों, दिवानी , क्लेम वाद, बैंक ऋण से संबधित मामले, दूरसंचार के मामले सहित अन्य सुलहनीय मामलो का निस्तारण किया जायेगा Iप्रभारी सचिव ने कहा की जिन पक्षकारों भी सुलहनीय मामले संबधित न्यायालय में आवेदन देकर लोक अदालत में भेजवा सकते है. जिससे मामलों का निस्तारण त्वरित हो सके. कहा कि इससे किसी भी फैसले की अपील नही होती है. पक्षकारों के बीच सौहदर्यपूर्ण वातावरण बन जाता है.

Related Articles

Back to top button