चार माह से लंबित वेतन भुगतान को लेकर दूसरे दिन भी धरना जारी

चार माह से लंबित वेतन भुगतान को लेकर दूसरे दिन भी धरना जारी


जे टी न्यूज, मधेपुरा: भूपेंद्र नारायण मण्डल विश्वविद्यालय के सेवा शिक्षक संघ (बीएनमुस्टा) द्वारा विश्वविद्यालय परिसर में गांधी प्रतिमा के पास चार माह के लंबित वेतन भुगतान को लेकर दूसरे दिन भी धरना दिया जा रहा है। ज्ञातव्य है कि जून 2023 से वेतन शिक्षा विभाग से स्वीकृत होकर विश्वविद्यालय में पड़ा हुआ है, और इसके वितरण को लेकर प्रशासन की उदासीनता के चलते सभी शिक्षकों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। इस सम्बन्ध में विश्वविद्यालय प्रशासन की उदासीनता से शिक्षा विभाग के सभी आला अधिकारियों के साथ साथ माननीय कुलाधिपति (चांसलर) को भी अवगत करा दिया गया है।

इस लेटलतीफी को देखते हुए बीएनमुस्टा द्वारा चार माह के वेतन भुगतान तक परिसर में शांतिपूर्ण धरना जारी रहेगा। इस सम्बन्ध में पूर्व में भी वि. वि. को वेतन निर्गत करने के लिए मेमोरेंडम दिया गया था, लेकिन विश्वविद्यालय द्वारा कोई संज्ञान नहीं लिया गया। उदासीनता का आलम यह है कि धरना के दूसरे दिन भी विश्वविद्यालय प्रशासन का कोई प्रतिनिधि मंडल वार्ता के लिए सामने नहीं आया, जबकि गैर शैक्षणिक कर्मियों ने भी धरने का समर्थन किया है ।


पिछले चार माह से वेतन के विश्वविद्यालय में पड़े रहने और इसके भुगतान को लेकर असमंजस की स्थिति ने विश्वविद्यालय प्रशासन के निष्क्रिय और संवेदनहीन रवैये को उघार कर रख दिया है। धरने के दूसरे दिन शिक्षकों में प्रशासन के खिलाफ आक्रोश बढ़ा हुआ दिखा। हालाँकि इस धरने के कारण कोशी क्षेत्र के छात्र छात्राओं के पठन पाठन के होने वाले नुकसान के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन पूर्ण रूप से जिम्मेदार है।

Related Articles

Back to top button