सिटी सेंट्रल स्कूल मोहनपुर में गणित प्रदर्शनी का आयोजन

सिटी सेंट्रल स्कूल मोहनपुर में
गणित प्रदर्शनी का आयोजन

जे टी न्यूज, समस्तीपुर: सिटी सेंट्रल स्कूल, मोहनपुर ब्रांच में गणित प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन स्कूल के निदेशक संजीव कुमार पांडेय, वरीय प्राचार्य सी0 के0 ठाकुर एवं प्राचार्य कविता m.के0 ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन किया। प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर स्कूल के निदेशक संजीव कुमार पांडेय ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से में चहुंमुखी प्रतियोगिता का विकास होता है।

इस अवसर पर एकेडमी इंचार्ज राधे श्याम ठाकुर, जितेंद्र कुमार चौधरी, विनय, faiyaz, मनीष कुमार गुप्ता, आदि शिक्षक उपस्थित थे। इस अवसर पर ओम विद्यार्थी, शांतनु, अंकित, आरती, अनुभव, रितिक, अनमोल, आशीष, प्रेम, श्रेय,अर्पित आदि छात्र-छात्राओं ने बेहतरीन कला का प्रदर्शन किया।

Related Articles

Back to top button