गोगरी अनुमंडल के अलग अलग क्षेत्रों से बी पी एस सी में युवक और युवती का दिखा जलवा
गोगरी अनुमंडल के अलग अलग क्षेत्रों से बी पी एस सी में युवक और युवती का दिखा जलवा

जे टी न्यूज, खगड़िया: गोगरी अनुमंडल के अलग अलग क्षेत्रों से बी पी एस सी में युवक और युवती का जलवा दिखा ,गोगरी नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 31 निवासी सच्चिदानंद शाह के पुत्र अभिषेक भारती ने बीपीएससी की 67वीं परीक्षा में 180 रैंक लाकर कार्यपालक पदाधिकारी के रूप में चयन हुआ वहीं महेशखूंट के इंग्लिश टोला निवासी रोशन पासवान की पुत्री रागिनी कुमारी पेसर रोशन पासवान जो कि पशे से शिक्षक है और माता हीरा देवी जो की आंगनवाड़ी सेविका है इंग्लिश टोला की स्थाई निवासी है बीपीएससी की परीक्षा में प्रखंड विकास पदाधिकारी के रूप में चयन हुआ है रागिनी कुमारी अपनी सफलता का श्रेय पिता और अपने गुरु को देती है रागिनी कुमारी ने दसवीं की परीक्षा सरदार मेमोरियल पटेल हाई स्कूल महेशखूंट में अव्वल दर्जे से पास की थी इस मौके पर आरिफ अराफ़ात ने अभिषेक भारती को बधाई शुभकामनाएं दी, वहीं महेशखूंट की रागिनी कुमारी के पिता रोशन जी को संत कुमार और मुकेश सिंघ ,भोला जी ने शुभकामनाएं दी, बधाई देने वाले की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिल रही थी




