राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु बीमा कंपनी के अधिवक्ताओं साथ बैठक

राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु बीमा कंपनी के अधिवक्ताओं साथ बैठक

 

जे टी न्यूज, सासाराम (रोहतास) आगामी 9 दिसंबर को जिले के तीनों अनुमंडल मुख्यालय मेंआयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के मद्देनजर स्थानीय व्यवहार न्यायालय स्थित लोक अदालत के कार्यालय में जिले के सभी बीमा कंपनी के अधिवक्ताओं के साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव श्री सचिन कुमार मिश्रा ने एक बैठक की। बैठक की अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सचिन कुमार मिश्रा ने किया। इस मौके पर उन्होंने सभी अधिवक्ताओं से भरपूर सहयोग देने की सलाह दी ताकि अधिक से अधिक वादों का निबटारा किया जा सके। इस मौके पर बीमा कंपनी के अधिवक्ता रमेश कुमार पाण्डेय, विश्वनाथ सिंह, महेन्द्र प्रसाद सिंह, राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, सुरेन्द्र चन्द्र तिवारी, श्रीमन नारायण, गुरु प्रसाद, मो0 फ़ैयाजुद्दीन खान सहित कई अन्य अधिवक्ताओं के अलावे प्राधिकार से राजेश प्रभात, राजू कुमार सहित सभी प्राधिकार कर्मी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button