स्वर्गीय विष्णुदेव प्रसाद यादव की चौथी पुण्य तिथि उनके आवास आधारपुर में मनाया गया

स्वर्गीय विष्णुदेव प्रसाद यादव की चौथी पुण्य तिथि उनके आवास आधारपुर में मनाया गया


जे टी न्यूज़, समस्तीपुर : जननायक कर्पूरी ठाकुर के अत्यंत निकटतम मृदुभाषी सबों के चहेते स्वर्गीय विष्णुदेव प्रसाद यादव पूर्व पुस्त्काध्यक्ष् डॉ एल के भी डी कौलेज ताजपुर की चौथी पुण्य तिथि आधारपुर उनके आवास पर मनाया गया। इस कार्य कर्म की अध्यक्षता उनके पुत्र पंचायत के पूर्व फैक्स अध्यक्ष सह भाजपा के प्रांतीय नेता धीरेंद्र कुमार धीरज ने किया। इस अवशर पर शिक्षा क्षेत्र चुरे व्यक्तियों में शर्धांजली अर्पित किया एवम उनके जीवनी पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर प्रो राजेश कुमार, प्रो अजय पांडेय, नित्यानंद ठाकुर, प्रो सुरेंद्र साह, पप्पू कर्ण, राजनारायां पंडित, संजीत पासवंन, अरुण ठाकुर, राजेश सिंह, शंकर ठाकुर, पंकज झा, रंजीत बर्मा, राजीव सिंह, पुलेशवर राय, अमित ठाकुर, बिनोद ठाकुर, महेश साह, राजकुमार यादव सुशील पासवंन, पंकज राय, कपिल् शर्मा, संजीत ठाकुर, सहित उपस्थित हुए।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button