जयनगर रेलवे स्टेशन के विकास योजना की करेंगे समीक्षा
जयनगर रेलवे स्टेशन के विकास योजना की करेंगे समीक्षा
जे टी न्यूज़, जयनगर :

जयनगर पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेवाल संभावित अगामी 10 नवंबर को सीमावर्ती क्षेत्र जयनगर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर भारत अमृत योजना में चयनित जयनगर रेलवे स्टेशन के विकास योजना की समीक्षा करेंगे। रेल सूत्रों के अनुसार संभावित रेल महाप्रबंधक सीमावर्ती जयनगर रेलवे स्टेशन पर नवनिर्मित रनिंग रूम का का उद्घाटन करेंगे। जिसका लाभ ट्रेन परिचालन करने वाले ड्राइवर,टीटी, गार्ड सहित अन्य को मिलेगा। अमृत भारत योजना के तहत रेलवे स्टेशन पर आधारभूत सुविधा का विकास होगा जिसके तहत स्टेशन के पुराने बिल्डिंग कोतोड़कर नया बनाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी वहीं आधुनिक वेटिंग रूम रनिंग रूम टिकट काउंटर सर्कुलेटिंग एरिया में पार्किंग,पार्क, स्टेशन परिसर पर लिफ्ट ,एवं पैदल पुल, प्लेटफॉर्म पर ब्लू स्टोन लगाया जा रहा है। नेपाल सीमा से सटे होने के कारण जयनगर रेलवे स्टेशन से यात्री सुविधा एवं ट्रेनों के विस्तार सहित आधुनिक सुविधाओं से जयनगर रेलवे स्टेशन को जोड़ा जाएगा।

स्टशन परिसर के सर्कुलेटिंग एरिया में राष्ट्रीय ध्वज लहराने को लेकर काम शुरू कर दिया गया है ,वही महाप्रबंधक के आगमन को लेकर समस्तीपुर मंडल परिचालन प्रबंधक संगीता कुमारी ने आज बुधबार को जयनगर रेलवे स्टेशन का रूटीन निरीक्षण किया। निरीक्षण किया था।। इस मौके पर टीआई आर मलिक, एसएम रमेश चंद्र दास सहित उपस्थित थे। वही दूसरी ओर महाप्रबंधक के आगमन को लेकर सीमावर्ती क्षेत्र जयनगर रेलवे स्टेशन को साफ सुथरा एवं सजाया एवं सावरा जा रहा है।



