मिशन शक्ति अंतर्गत छह दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन सरकारी योजनाओं की लाभ उठाएं महिलाएं
मिशन शक्ति अंतर्गत छह दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन सरकारी योजनाओं की लाभ उठाएं महिलाएं

जे टी न्यूज़, जाखन,जसवन्तनगर (इटावा)- श्री रघुवर दयाल पाठक इण्टर कालेज में मिशन शक्ति 2.0 के अन्तर्गत 6 दिवसीय गैर आवासीय यू0पी0 इण्डस्ट्रियल कारपोरेशन लिमिटेड, लखनऊ के तत्वाधान में नारी सुरक्षा, स्वावलंबन एवं नारी सम्मान के प्रशिक्षण का शुभारम्भ अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित एवं मां सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पार्पण कर किया। मौके पर अतिथियों को प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया गया। दीपशिखा, उप-जिलाधिकारी जसवन्तनगर ने उपस्थित ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि मिशन शक्ति नारी सुरक्षा एवं स्वावलम्बन पर कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसकी जानकारी महिलाओं को होना बहुत जरूरी है तभी वे सरकारी योजनाओं का लाभ उठा पायेगीं। उन्होंने महिला शक्ति को दुर्गा शक्ति के रूप में बताते हुए मिसाइल वुमैन के बारे में बताया कि टेसी थामस को भारत की मिसाइल वुमन के नाम से जाना जाता है।

अग्नि पुत्री के नाम से भी जानी जाने वाली वह एक प्रख्यात भारतीय वैज्ञानिक और भारत में मिसाइल परियोजना का नेतृत्व करने वाली पहली महिला वैज्ञानिक हैं। सचिन कुमार, प्रधानाचार्य, श्री रघुवर दयाल पाठक इण्टर कालेज ने बताया कि मिशन शक्ति प्रशिक्षण कार्यक्रम जो आयोजित किया जा रहा है, उसमें महिलाओं को बढ़चढ़कर भागीदारी करनी चाहिए। तभी वह विभिन्न योजनाओं का लाभ उठा सकेंगी। उद्घाटन के मौके पर राम नरेश शर्मा, जिला संघ संचालक, जसवन्तनगर ने बताया कि हमारे यहां महिला सुरक्षा के मद्देनजर स्वास्थ्य सुविधाएं, शिक्षा, सुरक्षा, स्वावलम्बन एवं महिलाओं के राष्ट्र के प्रति उनके कर्तव्यों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। डॉ. नन्दकिशोर साह, जिला मिशन प्रबन्धक, एनआरएलएम ने कहां कि आजीविका मिशन गरीबों की जिंदगी बदल दी। ग्रामीण महिलाओं को चेहरे पर मुस्कान दिया। उन्होंने महिलाओं को समूह के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि जो गरीब महिलाएं हैं, उन्हे समूह से जोडें। तभी उनको रोजगार मिलने के साथ सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा। पांच सूत्र, रजिस्टर के रख-रखाव, समूह को मिलने वाले फण्ड आदि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। महिला कांस्टेबल श्वेता ने कहा कि कोई भी अनजान व्यक्ति यदि आपको झूठी खबर मोबाइल पर देता है तो उसकी बातों पर विश्वास न करें।
उसकी सूचना थाने में तत्काल दें। सरकार द्वारा दिए जा रहे हेल्पलाइन नं. 112, 1098, 1076 पर जानकारी दें। उन्होंने निराश्रित महिला पेंशन योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना एवं महिला साइबर सेल के बारे में विस्तार से जानकारी दी। धीरेन्द्र कुमार, युवा कल्याण अधिकारी ने महिला मंगल दल तथा विभाग के द्वारा चल रही विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। मीडिया प्रभारी एवं कोर्डिनेटर, श्रीकृष्ण अवस्थी ने कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण 5 बैच में आयोजित किए जा रहे हैं। प्रत्येक बैच में 30- 30 महिलाएं रहेंगी। सभी प्रशिक्षणार्थियों में लेखन सामग्री एवं बैग वितरित किया गया।

