समस्तीपुर कॉलेज, समस्तीपुर में विदाई-सह-सम्मान समारोह का आयोजन
समस्तीपुर कॉलेज, समस्तीपुर में विदाई-सह-सम्मान समारोह का आयोजन

जे टी न्यूज़, समस्तीपुर : समस्तीपुर कॉलेज, समस्तीपुर में विदाई-सह-सम्मान समारोह का आयोजन प्रधानाचार्य प्रो.( डॉ.) कुशेश्वर यादव की अध्यक्षता में किया गया । यह आयोजन महाविद्यालय के वरीय प्राध्यापक डॉ. सच्चिदानंद तिवारी , पूर्व विभागाध्यक्ष , जन्तु विज्ञान विभाग एवं श्री केवलदास, आदेशपाल के सेवा-निवृत्ति के अवसर पर किया गया । मौके पर अतिथि के रूप में प्रो. परमानंद झा , पूर्व विभागाध्यक्ष ,अंग्रेजी विभाग, सी.एम.आर्ट कॉलेज, दरभंगा उपस्थित थे । समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि डॉ. तिवारी जी जहाँ शिक्षा के प्रति हमेशा समर्पित रहे वहीं अनेकों शिक्षकेत्तर क्षेत्रों जैसे – शिक्षक संघ ( एल.एन.मू.टा ) के वर्तमान उपाध्याक्ष , महाविद्यालय शिक्षक संघ के पूर्व सचिव जैसे महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन किया। वहीं केवलदास भी अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन निष्ठापूर्वक किया । दोनों की कमी महाविद्यालय को खलेगी । महाविद्यालय परिवार ने दोनों को अश्रुपूर्ण विदाई दिया ।


