राज्यसभा सांसद बनाए जाने पर नागरिक अभिनंदन समारोह आयोजित

राज्यसभा सांसद बनाए जाने पर नागरिक अभिनंदन समारोह आयोजित

जे टी न्यूज, मधुबनी: जिला जनता दल यूनाइटेड कार्यालय चंद्रा कंपलेक्स मधुबनी में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री संजय झा जी को राज्यसभा सांसद बनाए जाने पर नागरिक अभिनंदन समारोह एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सत्येंद्र कामत जी ने की एवं संचालन अहमद हुसैन साहब ने किया संजय झा को मिथिला प्रतीक के रूप में मखाना का माला और मिथिला पेंटिंग पाग डोप्टा से कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया जिला अध्यक्ष सत्येंद्र कामत जी ने कहा कि मिथिला को  विकास के मुख्य धारा में लाने का काम संजय झा ने किया मिथिला हॉट इसका जीता जाता उदाहरण है इस मौके पर संजय झा ने मुख्य रूप से कहा कि मिथिला में एक इंटरनेशनल स्टेडियम लाने का प्रयास  किया जाएगा साथ ही उन्होंने कहा कि मिथिला में अभी बहुत सारे काम को धरातल पर उतरने की जरूरत है जिससे मिथिला के जनता को आर्थिक रूप से मजबूती मिले साथ ही बिहार के विकास के लिए संसद में अपनी बातों को बुलंद करूंगा और बिहार को विकास की और और अग्रसर करने का प्रयास करूंगा धार्मिक स्थलों के बारे में उन्होंने कहा की धार्मिक स्थल सौंदर्यकरण से व्यवसाय को भी मजबूती मिलेगी और रोजगार भी उत्पन्न होगl

चुनाव को लेकर कहां की बिहार में एनडीए पूर्णतः मजबूती के साथ लड़ेगी और 40 के 40 सीट जीतेगी जिस तरह से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने बिहार में विकास की धारा बहाई है इस विकास को जनता देख रही है और अपने सूझबूझ से वोट करने का काम करेगी अब तो बिहार और केंद्र  डबल इंजन की सरकार मिल गई और विकास की गति और बढ़ी है जिस तरह से केंद्र और बिहार नेतृत्व द्वारा  मिलकर योजना को जिस तरह से धरातल पर उतार रहे हैं इससे जनता को आर्थिक मजबूती मिलेगी वही सोनी जी द्वारा कपिलेश्वर स्थान मंदिर के  प्रांगण में पोखरा का सौंदर्य करण मांग की इस पर सांसद संजय झा जी द्वारा कहा कि या बहुत ही अच्छी मांग है

इस पर हम जरूर पहल करेंगे इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सांसद रामप्रीत मंडल पूर्व विधान पार्षद विनोद सिंह जी डॉ भारती मेहता जी पूर्व मंत्री लक्ष्मेश्वर राय जी सनी सिंह संगीता ठाकुर विक्रमशीला जी वशिष्ठ मंडल अब्दुल कयूम साहब आलोक कुमार प्रवीण मंडल राजकिशोर साफी सरिता जी बचनू मंडल युवा प्रदेश नेता रंजीत झा जी अविनाष सिंह गॉड दरभंगा जिला के अध्यक्ष गोपाल मंडल विनय जी रजा अली नूनू झा जी प्रखंड अध्यक्ष नेता गण  उपस्थित हुए

Related Articles

Back to top button