एएसआई के पद पर पदस्थापित 112 प्रभारी जय प्रकाश यादव के सेवानिवृत पर विदाई समारोह आयोजित

एएसआई के पद पर पदस्थापित 112 प्रभारी जय प्रकाश यादव के सेवानिवृत पर विदाई समारोह आयोजित

जे टी न्यूज़, जयनगर :
जयनगर थाना में पदस्थापित एएसआई 112 प्रभारी जय प्रकाश यादव के सेवानिवृत्त होने पर थाना परिसर में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विप्लव कुमार के अध्यक्षता में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विप्लव कुमार ने मिथिला के विधान के द्वारा जय प्रकाश यादव को पाग डोप्ता एवं पुष्प माला पहनाकर सम्मानित करतें हुए उनके आगे का जीवन सुखदायक होने की ईश्वर से कामना की। इस अवसर पर थाना प्रभारी अनूप कुमार समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि जय प्रकाश यादव आज हमारे बीच से विदा नहीं बल्कि नौकरी से विदा ले रहे हैं। नौकरी के अवधि में इन्होंने अपने सीनियर एवं जूनियर कर्मीयों को सम्मान दिया। इनके मार्गदर्शन में पुलिस कर्मी को कुछ सीखने का मौका मिला। नौकरी में एक जगह से दूसरी जगह आने-जाने का सिलसिला रहता है। कुछ ऐसे भी अधिकारी व कर्मी होते हैं, जिनकी सोच और विचार नजदीक खींच लाती है।

मुख्य पार्षद कैलाश पासवान, दुल्लीपट्टी पंचायत के मुखिया वीरेंद्र यादव,चैंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव पवन यादव,प्रदीप मुखिया,रूपेश यादव सहित अन्य के द्वारा पुष्प माला,पाग, डोप्ता पहनाकर ,तिलक लगाकर उन्हें सम्मानित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए भावभीनी विदाई दी गई। इस मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विप्लव कुमार ने कहा कि जय प्रकाश यादव का कार्यकाल सराहनीय रहा। इन्हें जो भी जिम्मेवारी दी गई, उसे पूरी ईमानदारी से निर्वहन किया। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जय प्रकाश यादव सेवानिवृत होने के एक दिन पहले तक इन्होंने ड्यूटी की।

पदाधिकारी के संबोधन से जय प्रकाश यादव की आंखे छलक आई। जय प्रकाश यादव मधुबनी जिले के मधेपुर प्रखंड के अंतर्गत खरीक गांव के निवासी हैं। वहीं सेवानिवृत्त एएसआई 112 के प्रभारी जय प्रकाश यादव ने कहा कि अपने कार्य काल के दौरान हमें भी काफी कुछ सीखने को मिला। यह तो परंपरा है कि 60 साल के बाद हर किसी को सेवानिवृत्त होना है।

Related Articles

Back to top button