कोचस में होली मिलन समारोह के अवसर पर सम्मानित किए गए पत्रकार

कोचस में होली मिलन समारोह के अवसर पर सम्मानित किए गए पत्रकार

जे टी न्यूज, कोचस (रोहतास) रविवार के दिन पावर ट्रैक एजेंसी के हाल में कोचस करगहर के पत्रकारों ने होली मिलन समारोह का हर्ष उल्लास के साथ किया। मिलन समारोह की अध्यक्षता दैनिक भास्कर के ब्यूरो चीफ नरेंद्र कुमार राय व संचालन तेज नारायण पांडेय के द्वारा किया गया। पत्रकारों ने होली का पर्व शांति एवं शौहार्द से मनाने का संदेश दिया। होली मिलन समारोह के मुख्य अतिथि पत्रकार तेज नारायण पान्डेय, सुरेन्द्र तिवारी एवं नरेन्द्र कुमार राय ने होली का पर्व शांति एवं सद्भाव से मनाने का अपील किया। वही प्रखंड से पहुंचे पत्रकारों को अबीर गुलाल लगाकर व गले मिलकर हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस दौरान पत्रकारों ने होली के परंपरागत गीत भी गाया। इसके साथ ही हंसी ठहाकों के बीच एक दुसरे पर होली की रसीले चुटकियां भी ली। पत्रकारों ने कहा कि हम दुसरे को आईना दिखाते है।

इसलिए स्वयं को भी कभी कभी आईना में झांकना चाहिए ताकि समाज में हमारी भी मान मर्यादा बनी रहे। सभी पत्रकार बंधुओ ने शपथ लिया की होली के दिन हम लोग किसी भी तरह की कीचड़ युक्त होली का प्रयोग एक दूसरे के बीच नहीं करेंगे।कार्यक्रम के आयोजक पत्रकार राज कुमार सिंह व संजय कुमार यादव के द्वारा सभी साथी को अंग वस्त्र से सम्मानित किया। मौके पर पत्रकार निरंतर पान्डेय, संतोष भंडारी, अमर तिवारी, रमेश पान्डेय, मुन्ना पान्डेय, शमशाद आलम, अजय सोनी, अभिषेक तिवारी सहित अन्य पत्रकार शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button