डाॅक्टर ने आराम की सलाह दी मगर लालू का बेटा हूं हार नहीं मानुंगा: तेजस्वी
राजद युवा नेता ने कल्याणपुर में सनी हजारी के लिए मांगे वोट
डाॅक्टर ने आराम की सलाह दी मगर लालू का बेटा हूं हार नहीं मानुंगा: तेजस्वी
राजद युवा नेता ने कल्याणपुर में सनी हजारी के लिए मांगे वोट
कहा रोजगार चाहिए तो इंडिया गठबंधन को दें वोट

जे टी न्यूज, समस्तीपुर : समस्तीपुर सुरक्षित संसदीय क्षेत्र से इंडिया गठबंधन से कांग्रेस उम्मीदवार सनी हजारी के समर्थन में पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कल्याणपुर के कालाजार मैदान में चुनावी सभा सभा को संबोधित किया। इस दौरान अपने चुटीले अंदाज में एक तरफ भाजपा नीत राजग सरकार पर तंज कसे वहीं अपने अपने कमर दर्द का जिक्र भी किया। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन के लोग रोजगार की बात करते हैं, आरक्षण की बात करते हैं, जबकि एनडीए गठबंधन के लोग नफरत फैलाने की बात करते हैं। विकास, रोजगार, महंगाई पर कभी पीएम मोदी, या अमित शाह या उनके किसी नेता ने एक बार भी कहा हो तो बतायें। एनडीए गठबंधन के लोग नफरत फैला कर देश को बांटने का प्रयास कर रहे हैं। तेजस्वी ने कहा कि देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो गरीब महिलाओं को साल में ₹100000 दिए जाएंगे, 200 यूनिट बिजली फ्री, गैस सिलेंडर का दाम 500 होगा। रोजगार के नए-नए अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे, अग्निवीर योजना खत्म होगी, गरीब महिलाओं को प्रत्येक साल खाते में एक लाख दिए जाएंगे। मुझे डॉक्टर ने 15 दोनों के लिए बेड ड्रेस लिखा था लेकिन 15 दिन में तो चुनाव खत्म हो जाता जिस कारण इग्नोर करते हुए कमर में बेल्ट लगाकर चुनावी सभा में पहुंचे हैं क्योंकि मुझे अपने युवा साथियों भाईयों बहनों के बेरोजगारी के दर्द को दूर करना है।

17 महीने के शासनकाल में 5 लाख बेरोजगारों को सरकारी नौकरी दी यह तो सभी ने देखा है। डाॅक्टर ने आराम की सलाह दी मगर मैं हार मानने वालों में से नहीं हूं क्योंकि मैं लालू यादव का बेटा हूं। उन्होंने कहा कि देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो पूरे देश में जाति आधारित जनगणना करा कर जाति के आधार पर लोगों को आरक्षण दिया जाएगा। सभा की अध्यक्षता राजद जिला अध्यक्ष पूर्व एमएलसी रोमा भारती ने की वही संचालन प्रखंड अध्यक्ष रामबाबू राय कमलेश कुमार राय ने की। गरीबों के सहारा इंडिया में जमा पैसे अभी तक वापस नहीं हुए हैं। श्री यादव ने कहा कि महागठबंधन की सरकार होगी तो एक-एक गरीब का पैसा लौटेगा। मौके पर रणजीत राम, उप प्रमुख दिलीप कुमार, दिनेश कुमार, ललन यादव, दीपक कुमार, राजेश कुमार अखिलेश कुमार, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के ब्रजेश देव सहित काफी संख्या में इंडिया गठबंधन से जुड़े लोग उपस्थित थे। विधि व्यवस्था संधारण में अंचल पदाधिकारी शशि रंजन, डीएसपी विजय महतो, प्रशिक्षु डीएसपी नीतीश चंद्र धारिया, पीटीसी संतोष कुमार सहित काफी संख्या में अर्धसैनिक बल तैनात थे।

देश में इंडिया गठबंधन की सरकार जरूरी है मुकेश’समस्तीपुर (एसएनबी)। कल्याणपुर के कालाजार मैदान में जन सभा को संबोधित करते हुए वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने कहा कि लोकतंत्र व संविधान की रक्षा एवं बेरोजगारों को रोजगार दिलाने के लिए देश में इंडिया गठबंधन की सरकार जरूरी है। देश में बदलाव की लहर चल रही है। वहीं चिराग पासवान के बहनोई अनिल कुमार साधु ने सभा को संबोधित करते कहा कि चिराग की कथनी व करनी में बडा अंतर है। आम आदमी से उनका कोई वास्ता ही नहीं। वे सिर्फ अपने लिए जीते हैं।


