अपने एक वोट की ताकत समझिए – राहुल गाँधी
अपने एक वोट की ताकत समझिए – राहुल गाँधी

जे टी न्यूज़ , दिल्ली : आपका वोट , हर गरीब महिला को सीधे उनके बैंक खाते में हर साल 1 लाख, हर महीने ₹8,500 पहुंचाएगा। युवाओं को ₹1लाख सालाना स्टाइपेंड के साथ पहली नौकरी की पक्की गारंटी दिलाएगा। बच्चों को सरकारी स्कूलों में कक्षा 12 तक मुफ्त और ज़रूरी शिक्षा दिलाएगा। शिक्षा, रोज़गार, आमदनी के पुख्ता इंतज़ाम के लिए – पढ़ाई, कमाई, दवाई के लिए वोट करें! अपने भविष्य के लिए वोट करें। कांग्रेस को वोट दें – हाथ बदलेगा हालात।



