जल आपदा प्रबंधन में कार्यरत दानव विकास कुमार ने पत्नी की गला घोंट कर की हत्या

जल आपदा प्रबंधन में कार्यरत दानव विकास कुमार ने पत्नी की गला घोंट कर की हत्या

जे टी न्यूज, दलसिंहसराय/समस्तीपुर: आपको बताते चले कि दलसिंहसराय मेन बाजार वार्ड 5 के विकास कुमार पिता मदनमोहन वर्णवाल उम्र लगभग 43 वर्ष ने अपनी चौथी पत्नि को मारते मारते मौत की नींद सुला दिया। ग्रामीणों ने कहा की विकास कुमार जल आपदा प्रबंधन में कार्यरत हैं ।
समाज में लोगों का यह कहना है कि ये बार बार छुप छुपा कर शादी करता है फिर बाद में किसी न किसी बहाना बनाकर लड़की को छोड़ देता है। पहले से भी उक्त विकाश कुमार ने तीन शादी कर रखा है।दानव विकाश कुमार की ये चौथी पत्नी थी जो खगड़िया की रहने वाली थीं उक्त विकाश ने छुप छुपा कर इस लड़की से भी पहले की भाँति छुप कर शादी किया। परन्तु दहेज को लेकर मारते मारते मौत की नींद सुला दिया।


फिलहाल दलसिंह सराय थाना में केश दर्ज किया गया है और लड़की पक्ष से आये लोगों से पूछताछ किया जा रहा है। विकास कुमार को थाना ने गिरफ्तार करके पूछताछ करते हुए फिल्हाल जेल भेजा दिया और घर के बाकी लोग पुलिस के गिरफ्त से फिलहाल बाहर है।

Related Articles

Back to top button