जल निकासी व साफ सफाई को लेकर जिला अधिकारी नवीन कुमार ने दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम चेतावनी : कहा समय पर सफाई नहीं हुई तो संबंधित अधिकारियों का रोका जाएगा वेतन

जल निकासी व साफ सफाई को लेकर जिला अधिकारी नवीन कुमार ने दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम

चेतावनी : कहा समय पर सफाई नहीं हुई तो संबंधित अधिकारियों का रोका जाएगा वेतन

जे टी न्यूज, करगहर(रोहतास)रोहतास जिलाधिकारी नवीन कुमार कब क्या और कहां संज्ञान ले लेंगे यह कोई नहीं जानता। उनके कार्यों को लेकर अक्सर रोहतास जिले में सराहना होती है। मिलनसार कायदे कानून के सख्त मिजाज रखने वाले व लोगों की भावनाओं को कद्र करने वाले जिलाधिकारी नवीन कुमार अचानक शहर घूमने की मूड बना लिए।और गंदगी देख संबंधित अधिकारियों को 24 घंटे के अल्टीविटाम भी दे दिए। यहां तक बोल उठे कि यदि समय अनुकूल साफ सफाई व जल निकासी की व्यवस्था नहीं होता है तो संबंधित अधिकारियों की वेतन रोक दी जाएगी। ज्ञात हो कि सासाराम में जल निकासी की गंभीर समस्या को देखते हुए बुधवार को डीएम नवीन कुमार के द्वारा शहरों की विभिन्न स्थान का निरीक्षण किया। सदर अस्पताल में निरीक्षण के दौरान नालियों में कचरा भरा पाया गया। जिसके चलते डीएम ने डीएपीएम और नगर परिषद सफाई प्रभारी को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने 24 घंटे के भीतर नालों की सफाई का अल्टीमेटम दिया और चेतावनी दी कि यदि सफाई समय पर नहीं हुई तो संबंधित अधिकारियों का वेतन रोका जाएगा। इसके बाद डीएम रौजा रोड पहुंचे और वहां चल रहे नाली सफाई कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने मछली बाजार के बाहर स्थित नालों की सफाई का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए। डीएम ने कडा रुख अपनाते हुए सख्त जोर देकर कहा कि बरसात जल्द ही शुरू होने वाली है, इसलिए सभी नालों की सफाई समय रहते हर हाल में पूरी होनी चाहिए। गौरतलब है कि सदर अस्पताल में जल जमाव की समस्या वर्षों पुरानी है।जिससे बरसात के दौरान पूरे परिसर में पानी भर जाता है और मरीजों व उनके परिजनों को भारी परेशानीयों का सामना करना पड़ता है ।

Related Articles

Back to top button