यू.आर. कॉलेज, रोसड़ा को मिला दर्शनशास्त्र विषय में एक नया सहायक प्राध्यापक
यू.आर. कॉलेज, रोसड़ा को मिला दर्शनशास्त्र विषय में एक नया सहायक प्राध्यापक

जे टी न्यूज, रोसड़ा/समस्तीपुर: यू आर कॉलेज रोसड़ा में दर्शनशास्त्र विषय में शनिवार को पूर्वाहन में बिहार लोक सेवा आयोग, पटना से चयनित सहायक प्राध्यापक डॉ जाकिर हुसैन ने ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के अधिसूचना अनुसार अपना योगदान यू0 आर0 कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर घनश्याम राय के समक्ष समर्पित किया।
प्रधानाचार्य ने नवनियुक्त शिक्षक को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वर्षो से दर्शनशास्त्र विषय में शिक्षक का पद रिक्त था जिससे छात्रों के पठन पाठन में भारी परेशानी हो रही थी, साथ ही छात्रों के नामांकन पर भी असर पर रहा था। नियमित शिक्षक की कमी के कारण विकासात्मक कार्य भी बाधित हो रही थी, उम्मीद है छात्र हित में इनका योगदान सराहनीय होगा।

इस पुनीत कार्य के लिए ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के यशस्वी कुलपति प्रो.संजय कुमार चौधरी एवं कुलसचिव डॉ अजय कुमार पंडित को प्रधानाचार्य ने महाविद्यालय परिवार की ओर से आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर डॉ0 विनय कुमार बर्सर, डॉ0 अमरेश कुमार सिंह परीक्षा नियंत्रक, डॉ रणधीर कुमार,श्री हेम चंद्र ठाकुर प्रधान लिपिक, डॉक्टर संतोष राम, डाॅ रणधीर कुमार, मनोज कुमार यादव सहित सभी कर्मी उपस्थित थे।

