विधानसभा चुनाव को लेकर प्रस्तावित रणनीति पर किया चर्चा
विधायक ने की बूथ अध्यक्षों और मतदान केंद्र प्रमुखों के साथ बैठक
विधायक ने की बूथ अध्यक्षों और मतदान केंद्र प्रमुखों के साथ बैठक
विधानसभा चुनाव को लेकर प्रस्तावित रणनीति पर किया चर्चा

जे टी न्यूज, संगमविहार/दिल्ली(मदन मोहन): संगम विहार विधानसभा के सभी बूथ अध्यक्षों और मतदान केंद्र प्रमुखों के साथ संगम विहार विधायक दिनेश मोहनिया ने बैठक किया। आगामी आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर प्रस्तावित रणनीति पर चर्चा भी की गई।

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी संघर्षों से निकली जनचेतना है, जितना जुल्मों सितम होगा, हमारा प्रतिकार उतना ही प्रखर होगा । हम हर घर पहुंचेंगे और हमारे नेताओं अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया का संघर्ष बताएंगे ।
ना झुकेंगे, ना रुकेंगे ।


