कृषि के तकनीकीकरण की दिशा में यह तकनीक मील का पत्थर : रामनाथ, कहा तीन दिन पहले किसानों को मिलेगी मौसम की जानकारी

कृषि के तकनीकीकरण की दिशा में यह तकनीक मील का पत्थर : रामनाथ, कहा तीन दिन पहले किसानों को मिलेगी मौसम की जानकारी
जेटी न्यूज।


समस्तीपुर। भारत सरकार के केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री और समस्तीपुर से जेडीयू के राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर ने कहा है कि अब तक राजनीतिक पार्टियां सिर्फ चुनावी घोषणा पत्र में किसानों के लिए बड़े बड़े लुभावने वादे किया करती थी लेकिन जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बनी है किसानों के हित के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद कृषि वैज्ञानिकों की टीम के साथ किसानों के खेत तक पहुंच रहे है।किसानों को आर्थिक रूप से मजबूती देने के लिए नित नवीन कृषि तकनीक विकसित किये जा रहे है।

कृषि राज्यमंत्री श्री ठाकुर समस्तीपुर के मोरदीवा में किसानों और कृषि वैज्ञानिकों के सेमिनार में शिरकत करने के बाद सम्वाददाताओं से बात कर रहे थे।श्री ठाकुर ने कहा कि समस्तीपुर में एक नए कृषि यंत्र को किसानों से सामने प्रदर्शित किया गया है जिसके माध्यम से मौसम से जुड़ी सभी जानकारियां किसानों को तीन दिन पहले ही उपलब्ध हो सकेगी जिससे किसान अपने फसलों को लेकर बचाव और बेहतर रखरखाव कर पाएंगे।मंच का संचालन प्रखंड अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह ने किया.इस अवसर पर जदयू के वरिष्ठ नेता अनिल सिंह, जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय,नगर अध्यक्ष शकुंतला वर्मा,वरिष्ठ अधिवक्ता कृष्ण कुमार,भाजपा के वरिष्ठ नेता रामसुमिरन सिंह,शैलेंद्र सिंह,जगनारायण शर्मा,उमाकांत राय,बबन चौधरी,संजीत कुमार,काफी संख्या में किसान और कृषि विभाग से जुड़े अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।p

Related Articles

Back to top button