मधेपुरा सदर अस्पताल, लौंड्री एवं सफाई केंद्र का उद्घाटन

मधेपुरा सदर अस्पताल, लौंड्री एवं सफाई केंद्र का उद्घाटन


जे टी न्यूज़, मधेपुरा: सदर अस्पताल के प्रांगन में प्रगति जीविका महिला संकुल स्तरीय संघ द्वारा संचालित लौंड्री एवं सफाई केंद्र का उद्घाटन किया गया । इस केंद्र का उद्घाटन, उप विकास आयुक्त श्री अवधेश कुमार सिंह , जिला अल्पसंख्यक पदाधिकारी श्री चन्दन कुमार , उपाधीक्षक श्री फूल कुमार , जिला परियोजना प्रबंधक , जीविका श्री नील कमल चौधरी , स्वास्थ्य , जिला परियोजना प्रबंधक श्री प्रिंस कुमार के कर कमलों के द्वारा पवित्रदीप के प्रज्ज्वलन के साथ किया गया | जीविका दीदियों की इस पहल से अस्पताल के रखरखाव में सहयोग मिलेगा, और उनके लिए रोजगार के अवसर भी सुनिश्चित हुआ है | इस उद्घाटन समारोह में प्रबंधक गैर कृषि श्री संदीप कुमार , प्रखंड परियोजना प्रबंधक , मधेपुरा सदर श्री बैद्यनाथ साहू , प्रबंधक कृषि श्री केशव कुमार , वाई पी कृषि श्री राज किशोर , प्रबंधक संचार श्री पद्माकर मिश्र, प्रगति जीविका सीएलएफ अध्यक्ष रीना देवी, रेखा देवी, सरिता कुमारी, सीएलएफ लेखापाल बशिष्ठ कुमार उपस्थित रहे | इस अवसर पर जीविका दीदियों के प्रयासों की सराहना गई । उप विकास आयुक्त महोदय ने दीदियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह जीविका दीदियों की यात्रा में एक और मील का पत्थर है, जो अब अस्पताल की स्वच्छता बनाए रखने की जिम्मेदारी संभालेंगी। वे अस्पताल के स्वच्छता के सभी मानको को वे पूरा करेंगी | जिला परियोजना प्रबंधक, जीविका के द्वारा स्वच्छता की सभी मानको को पूरा करने के प्रतिबद्धता दुहराई गयी | धन्यवाद ज्ञापन प्रखंड परियोजना प्रबंधक मधेपुरा सदर बैद्यनाथ साहू के द्वारा किया गया |

Related Articles

Back to top button