अगस्त अभियान कार्यक्रम के तहत सीपीएम ने किया प्रदर्शन विभूतिपुर विधायक ने सरकार पर साधा निशाना

अगस्त अभियान कार्यक्रम के तहत सीपीएम ने किया प्रदर्शन

विभूतिपुर विधायक ने सरकार पर साधा निशाना

जे टी न्यूज, समस्तीपुर : विभूतिपुर में भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी सीपीएम की अगस्त अभियान कार्यक्रम के तहत प्रखंड कार्यालय पर गुरुवार को 15 सूत्री मांगों को लेकर विशाल प्रदर्शन किया गया। बड़ी संख्या में किसान, मजदूर, छात्र, नौजवान, महिलाओं ने इस प्रदर्शन में जोर – शोर से हिस्सा लिया। प्रदर्शनकारी की मांगों में बढ़ी हुई महंगाई पर रोक लगाओ, एससी/एसटी/ओबीसी के आरक्षण को संविधान की नौवीं अनुसूची में शामिल करो, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दो, सभी भूमिहीन गरीबों को घर बनाने के लिए 5 डिसमिल जमीन मुहैया करो,

सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि को 400 से बढ़ाकर 2000 प्रति माह करो, 200 यूनिट बिजली फ्री करो, स्मार्ट मीटर लगाने पर रोक लगाओ, प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित परिवार को तुरंत घर बनाने के लिए सहायता राशि देना शुरू करो, किसानों का कर्ज माफ करो एवं ऋण वसूली पर रोक लगाओ, विभूतिपुर में बढ़ते अपराध पर रोक लगाओ भरपुरा के महादलित बस्ती के लोगों के रास्ता को अवरुद्ध करने की कार्रवाई पर रोक लगाओ सहित अन्य मांगें शामिल थे।


कामरेड विश्वनाथ महतो की अध्यक्षता में सभा आयोजित की गई। सभा को संबोधित करते हुए पार्टी राज्य सचिव मंडल के सदस्य एवं विभूतिपुर के विधायक कामरेड अजय कुमार ने कहा कि केंद्र में बैठी हुई मोदी सरकार की गलत नीतियों के चलते आज महंगाई आसमान को छू रही है। तमाम आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में भारी बढ़ोतरी तीसरी बार सरकार बनने के बाद हुई है। और यह सब बड़े पूंजीपतियों और औद्योगिक घराने को फायदा पहुंचाने के लिए किया जा रहा है। आम आदमी की जिंदगी तबाह हो रही है। दलित, महादलित के बड़े हिस्से ने वोट देकर मोदी जी को तीसरी बार सरकार बनाया। लेकिन उसी का आरक्षण समाप्त किया जा रहा है। आरएसएस की नीतियों के तहत आरक्षण को समाप्त करने के लिए न्यायलय की आर में यह हो रहा है।आजादी के 78 वर्ष बीत जाने के बाद भी दलितों और गरीबों का बड़ा हिस्सा भूमिहीन है। उसको घर बनाने के लिए 5 डिसमिल जमीन सरकार का कानून रहने के बावजूद भी नहीं मिल रहा है lदिल्ली, पंजाब, हरियाणा, बंगाल में 2500, 3000 समाजिक सुरक्षा पेंशन मिल रहा है। लेकिन बिहार की जनता के लिए 400 रुपये मात्र मिल रहा पाता है l इसको बदलने के लिए संघर्ष को और तेज करना होगा। सभा को सीपीएम जिला मंत्री कॉ. रामाश्रय महतो, रामदयाल भारती राज्य कमिटी सदस्य, जिला सचिव मंडल सदस्य महेश कुमार, लोकल मंत्री श्याम किशोर कमल, मिथिलेश सिंह, सिया प्रसाद यादव, शशिकांत झा, राजगीर यादव, अरविन्द दास, पूर्व मुखिया सुलेखा कुमारी, क्रांति कुमार, संजय कुमार आदि ने संबोधित किया। वहीं प्रदर्शन उपरांत पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने मांग संबंधित ज्ञापन प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को सौंपा।

Related Articles

Back to top button