भूमि सर्वे के खिलाफ अब किसान सड़क पर उतरने को तैयार

भूमि सर्वे के खिलाफ अब किसान सड़क पर उतरने को तैयार

जे टी न्यूज, खगड़िया: आज बिहार किसान मंच के बेनर तले आमनी ग्राम मे बड़ी संख्या में किसानो का जुटान और सभा हुआ जिसकी अध्यक्षता आमनी मुखिया श्री बिरेन सदा ने की तथा मंच संचालन पूर्व मुखिया श्री प्रमोद सिंह ने की l
सभा को संबोधित करते हुए बिहार किसान मंच के प्रदेश अध्यक्ष श्री धीरेंद्र सिंह टुडू ने कहा कि, जिला प्रशासन के पास 85 हलका राजस्व ग्राम का सरकारी पंजी राजिष्टर 2 नहीं है किसान या भू स्वामी जो कागजात देंगे उसी के आधार पर सर्वे में खेसरा पंजी का निर्धारण होगा l
फिर गैर मंजरुआ खास, बकास का सर्वे क्यो नहीं होगा l
किसान नेता श्री टुडू ने कहा कि, जमींदारी उन्मूलन आजादी के बाद हुआ जमींदारों ने अपना रिटर्न कोई 1953 मे दिया कोई 1955 या 1956 मे दिया फिर जमीन कोई 1960, या 1970,1980,1985, खरीद किया ऐसे में किसान जमीन का कागज 01/01/1946 के पहले का कहाँ से देगा इस सवाल को सदन के पटल पर कौन उठायेगा ?
किसानो ने फैसला किया कि आगामी 23 सितंबर को जिला मुख्यालय पर सर्वे के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेंगे l
सभा को जिला अध्यक्ष श्री सूर्य नारायण वर्मा, उपाध्यक्ष श्री अनिल कुमार यादव मुनि लाल कुमार संजय कुमार विक्की कुमार, विजय कांत,
दुर्बल सदा प्रभु नारायण यादव विजय कुमार सिंह आदि ने समाधित किया
मुनि लाल सिंह को आमनी ग्राम पंचायत का सर्वे सम्मत से अध्यक्ष चुना गया l

Related Articles

Back to top button