पुस्तक “डॉ. अम्बेडकर के लोकतांत्रिक रेखा कुमारी निदेशक उच्च शिक्षा निदेशालय बिहार को किया भेंट

पुस्तक “डॉ. अम्बेडकर के लोकतांत्रिक रेखा कुमारी निदेशक उच्च शिक्षा निदेशालय बिहार को किया भेंट

जे टी न्यूज, पटना: विश्वविद्यालय राजनीति विज्ञान विभाग, एलएनएमयू, दरभंगा द्वारा प्रकाशित संपादित पुस्तक “डॉ. अम्बेडकर के लोकतांत्रिक विचार” (DEMOCRATIC IDEAS OF DR. AMBEDKAR) के सह-लेखक डॉ. घनश्याम राय, उपाचार्य सह प्रभारी प्रधानाचार्य, यू आर काॅलेज,रोसड़ा,समस्तीपुर के द्वारा गुरूवार को अपराह्नन में प्रो. रेखा कुमारी, निदेशक, उच्च शिक्षा निदेशालय,बिहार सरकार को उनके कक्ष में सादर सप्रेम भेंट की गई। विदित हो विश्वविद्यालय राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा 14 अप्रैल को विश्वविद्यालय में “डाॅ अम्बेदकर के लोकतांत्रिक विचारों ” पर राष्ट्रीय सेमिनार आयोजित किया गया था। सेमिनार में प्रस्तुत आलेखों का संकलन कर विभाग द्वारा आइएसबीएन के साथ प्रकाशित किया गया है। प्रस्तुत संपादित पुस्तक में निदेशक महोदया का शुभकामनाएं संदेश प्रकाशित है।

Related Articles

Back to top button