खेल-कूद से शारीरिक व मानसिक उर्जा का होता है विकास : विवेक पांडेय सोनू

खेल-कूद से शारीरिक व मानसिक उर्जा का होता है विकास : विवेक पांडेय सोनू

जे टी न्यूज, करगहर(रोहतास): रोहतास जिला मैराथन संघ सासाराम के तत्वावधान में रविवार को 11वां जिला स्तरीय तीन किलोमीटर मिनी मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उद्घाटन शाहाबाद प्रक्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी विवेक कुमार पांडेय उर्फ सोनू पांडेय ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का आगाज किया।वही शाहाबाद प्रक्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी विवेक पांडेय सोनू ने कहा की खेलकूद से युवाओं में मानसिक व शारीरिक ऊर्जा का विकास होता है। खेल को खेल भावना खेलना चाहिए। जिससे युवाओं का भविष्य आगे चलकर राष्ट्र के प्रगति में योगदान करें।


मौके पर अन्य वक्ताओं ने भी खेल के प्रति अपनी विचारों को रखा। मिनी मैराथन दौड़ में जिले की 600 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। जिसमें बालक एवं बालिका प्रतिभागियों को 1 से 10 तक को पुरस्कृत किया गया। बालक वर्ग के दौड़ में प्रथम स्थान लाने वाले महेंद्र कुमार(डेहरी)द्वितीय अभिषेक कुमार(डेहरी)तृतीय रितिक राज (डेहरी)एवं बालिका वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली संतोषी कुमारी(सिकारियां)द्वितीय सुमन कुमारी(महादेव)व तृतीय दिव्या कुमारी(सिकरिया) विजई रही। कार्यक्रम के दौरान सभी जीते हुए प्रतिभागियों को मेडल,ट्रॉफी व अन्य प्रोत्साहन वस्तुओं से सम्मानित कर उज्जवल भविष्य का कामना किया गया। मौके पर राहुल कुशवाहा,जयशंकर शर्मा मंटू सोनकर,सतीश सोनी,विजेता गुप्ता,दीपू सोनकर,मैराथन संघ के कोषाध्यक्ष राजीव सोनकर (राजू)नरेंद्र यादव,अरविंद कुमार,नवल किशोर,शंभू कुमार, मनीष कुमार मौजूद रहे। वहीं संघ के सचिव धर्मेंद्र दुबे ने कार्यक्रम को लेकर धन्यवाद ज्ञापन किया।

Related Articles

Back to top button