घर में घुसकर तोड़फोड़, जातिसूचक गाली और मारपीट मामले में चार नामजद पर केस दर्ज

घर में घुसकर तोड़फोड़, जातिसूचक गाली और मारपीट मामले में चार नामजद पर केस दर्ज

जे टी न्यूज, बाबूबरही(मधुबनी);
मधुबनी जिला के बाबूबरही थाना क्षेत्र के छौड़ही/छौरही गाँव में घर में घुसकर मारपीट, तोड़फोड़ और जातिसूचक गाली देने के मामले में चार नामजद के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है। छौड़ही गाँव निवासी जगदीश पासवान ने गाँव के ही विनय यादव, आशुतोष यादव, राहुल यादव और आलोक यादव के विरुद्ध उपरोक्त मामले में एफआईआर दर्ज कराया है। इस मामले में केस संख्या 502/24 दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

मामला पिछले महीने के 15 नवंबर 2024 का है जिसमें पीड़ित छौड़ही निवासी स्व. जलधारी पासवान के 73 वर्षीय पुत्र जगदीश यादव ने गाँव के ही वार्ड संख्या- 10 निवासी रामनारायण यादव के 55 वर्षीय पुत्र विनय यादव, शिव यादव के 25 वर्षीय पुत्र आशुतोष यादव, राहुल यादव और विनय यादव के 27 वर्षीय पुत्र आलोक यादव के विरुद्ध दिये आवेदन पत्र में लिखा है कि वो 15 नवंबर को केला बागान में काम कर रहे थे तो उपरोक्त लोगों ने जातिसूचक गाली देते हुए जान से मार देने और जमीन में गाड़ देने की धमकी दी, इस बात पर जगदीश पासवान ने आपत्ति दर्ज की तो लाठी, डंडा, फरसा लेकर मारने दौड़ा और जब वे जान बचाने घर की ओर भागा तो घर में घुसकर तोड़फोड़ किया और जातिसूचक गाली देते हुए मारपीट किया जिसमें पीड़ित की उँगली कट गई। लड़ाई की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने उन्हें बचाया अन्यथा जान चली जाती। उनलोगों ने घर से 40 हजार रुपये भी निकाल लिया। घायल होने पर उन्हें सरकारी अस्पताल बाबूबरही में भर्ती कराया गया। इस पूरे मामले पर उन्होंने विस्तार से अपने आवेदन में लिखा है।

इस मामले में पीड़ित के आवेदन पर थानाध्यक्ष चंद्रमणि ने केस संख्या 502/24 दर्ज किया है। वहीं इस मामले में सब इंस्पेक्टर लालबाबू राय को जाँच अधिकारी नियुक्त किया गया है। इस मामले में भारतीय न्याय संहिता के 08 और एससी-एसटी एक्ट की 03 धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

Related Articles

Back to top button