जिलाधिकारी उदिता सिंह ने झंडी दिखाकर जागरूकता रथ को की रवाना
जिलाधिकारी उदिता सिंह ने झंडी दिखाकर जागरूकता रथ को की रवाना

जे टी न्यूज, करगहर(रोहतास: )रोहतास जिला अंतर्गत सासाराम में 15 जनवरी 2025 को जिला पदाधिकारी सह अध्यक्ष जिला सड़क सुरक्षा समिति द्वारा जागरूकता रथ को झंडी दिखाकर रवाना किया गया। ज्ञात हो कि जागरूकता रथ जिला मुख्यालय के सभी अनुमंडल प्रखंड एवं महत्वपूर्ण चौक चौराहा सार्वजनिक स्थलों में परिभ्रमण कर आम जनों को जागरूक करेगी। लोगों को जागरूकता रथ द्वारा संदेश पहुंचाया जाएगा कि वाहन चलाते समय आपको किस पोजीशन में रहना है। वाहन चलाते समय हेलमेट सीट बेल्ट का प्रयोग हर हाल में करें। साथ ही वाहन ड्राइव करते समय किसी भी सूरत में मोबाइल का प्रयोग ना करें। समाहरणालय स्थित सभी कार्यालय में सड़क सुरक्षा संबंधित शपथ ग्रहण भी किया गया।


