मशरक में नो पार्किंग जोन में सड़क पर वाहन खड़ा करने पर भरना होगा जुर्माना

मशरक में नो पार्किंग जोन में सड़क पर वाहन खड़ा करने पर भरना होगा जुर्माना

जे टी न्यूज, छपरा :
मशरक नगर पंचायत के महावीर चौक पर जाम की समस्या की गंभीर समस्या को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने बेतरतीब वाहन पार्किंग करने वालों पर लगाम लगानी शुरू कर दी है।
सड़क पर मनमाने से बेतरतीब पार्किंग करने वालों से जुर्माना वसूल करने किया जाने लगा है।जिसके तहत मशरक के महावीर चौक पर सड़क किनारे नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों पर पुलिस ने गुरुवार को कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। मशरक थानाध्यक्ष अजय कुमार ने दारोगा सौरभ कुमार के साथ अभियान चलाते हुए सड़क के किनारे अवैध रूप से खड़े वाहनों से जुर्माना वसूला। पुलिस के द्वारा बताया गया लगातार नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों से हो रही दुर्घटनाओं पर नियंत्रण और सड़क जाम को यह अभियान चलाया जा रहा है। वहीं उन्होंने कहां कि जल्द ही नगर पंचायत के कुछ और जगहों पर भी नो पार्किंग का बोर्ड लगाया जाएगा। जिसका सभी को पालन करना पड़ेगा। वहीं आपकों बता दें कि नगर पंचायत क्षेत्र के कुछ इलाकों में बैंकों के आगे और कुछ बड़े दुकानों के आगे पार्किंग की व्यवस्था नहीं की गयी हैं जहा वाहनों की पार्किंग मुहैया कराया जा सके।

Related Articles

Back to top button