संबल योजना से दिव्यांगो के बीच बांटी गई ट्राईसाईकिलें

संबल योजना से दिव्यांगो के बीच बांटी गई ट्राईसाईकिलें

जे टी न्यूज, जयनगर।

जयनगर सामाजिक सुरक्षा कोषांग योजना के तहत बुनियादी केंद्र जयनगर में एसडीओ वीरेंद्र कुमार, बीडीओ राजीव रंजन, ए दी एस एस अशी अमन ने 21 दिव्यांग को संबल योजना के अंतर्गत बैटरी चलित ट्राई साइकिल एवं हेलमेट देकर हरी झंडी दिखाते हुए कहा की सरकार के द्वारा दिव्यांगों को आत्मनिर्भर बनाने को लेकर समाज कल्याण विभाग के द्वारा द्वारा बैटरी चलित ट्राई साइकिल दिया गया है। जिससे उनकी राह अब आसान होगी एवं उन्हें अपने जीवन में सुविधाजनक एवं आत्मनिर्भरता बढ़ेगी। अब उन्हें कम मेहनत करनी पड़ेगी साथ ही समय का बचत होगा । इस ट्राई साइकिल के मध्य माध्यम से वह अपने जीवन में एक नया चेंजिंग कर आत्मनिर्भर बनने की कोशिश करेंगे। इस मौके पर ट्राई साइकिल पाए दिव्यांगो ने बताया कि सरकार का शुक्रिया अदा करते हैं । हमें लंबे अरसे से हम दिव्यांगों को इस बैटरी चालित ट्राई साइकिल का इंतजार था। हाथ से खींचने वाली साइकिल को चला- चलाकर हम लोग बहुत परेशान हो उठे थे। अब इस बैटरी संचालित ट्राई साइकिल के सहारे हम लोग अपने काम को बेहतर एवं शीघ्रता से कर सकेंगे। इस मौके पर बुनियाद केंद्र के अभिषेक कुमार, राज मुनि कुमारी, सुमन कुमार ,नरेश कुमार सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button