लैंगिक न्याय और कार्यस्थल सुरक्षा पर संगोष्ठी का आयोजन:

लैंगिक समानता को बढ़ावा देने के लिए नीतियों में बदलाव की आवश्यकता पर चर्चा की गई

लैंगिक न्याय और कार्यस्थल सुरक्षा पर संगोष्ठी का आयोजन:
लैंगिक समानता को बढ़ावा देने के लिए नीतियों में बदलाव की आवश्यकता पर चर्चा की गई


जे टी न्यूज़, समस्तीपुर : संत पाल टीचर्स ट्रेनिंग कालेज, बिरसिंहपुर में शिकायत एवं निवारण समिति के तत्वावधान में लैंगिक संवेदनशीलता पर एक संगोष्ठी का आयोजन मंगलवार 28जनवरी 2025 को किया गया। जिसका उद्देश्य लैंगिक जागरूकता की अवधारणा को बढ़ावा देना था। इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रतिभागियों, विशेष रूप से स्टूडेंट्स के बीच लैंगिक मुद्दों के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उनसे जुड़े विशिष्ट प्रश्नों का समाधान करना था। संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में समस्तीपुर कालेज समस्तीपुर के मनोविज्ञान विभाग की विशेषज्ञ डॉ रीता चौहान सम्मिलित हुई, जिन्होंने आज के समाज में लैंगिक भूमिका की महत्ता और शैक्षणिक संस्थानों की इस दिशा में भूमिका पर प्रकाश डाला। इस सिम्पोजियम को विस्तारित करते हुए उन्होंने कहा कि लैंगिक असमानता एक बड़ी चुनौती है। सभी लोगों ने लैंगिक असमानता देखी है और हमें समझना होगा कि लैंगिकता ईश्वर का वरदान है, जिसका हमें सम्मान करना चाहिए। इसका महत्व समझना चाहिए कि स्त्री और पुरुष कैसे एक समान हैं और किस तरह एक दूसरे के विपरीत हैं। इसके बाद ही हम समझ पाएंगे की समाज को कैसे जागरूक करें। सिम्पोजियम के शीर्षक पर प्रकाश डालते हुए कॉलेज के सहायक आचार्य डॉ अमित पाण्डेय ने लैंगिक मुद्दों के मनोवैज्ञानिक पहलुओं पर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। उन्होंने अपने अनुभवों के आधार पर संगठनात्मक और पारस्परिक स्तर पर लैंगिक पूर्वाग्रह को बदलने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने लैंगिक समानता को बढ़ावा देने के लिए नीतियों में बदलाव की आवश्यकता पर बल दिया।सिम्पोजियम में अपने विचार व्यक्त करते हुए प्राचार्या डॉ रोली द्विवेदी ने वैज्ञानिक क्षेत्र में महिलाओं से जुड़े लैंगिक मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करते हुए अपनी बात रखी। बीएड के अमित, नेहा, ज्योति और गुलशन ने अपने विचार रखें। आशीष रंजन ने पीपीटी के माध्यम से विस्तार पूर्वक अपने विचार रखे। प्रशिक्षुगण को वक्ताओं के साथ प्रश्नोत्तर के अलावा, एक ऐसा अवसर मिला जहाँ वास्तविक मुद्दों के बारे में अधिक जानने का मौका मिला, जो अक्सर अनदेखे रह जाते हैं। मंच का संचालन सहायक प्राध्यापक नीतीश सर और प्रशिक्षु साधना ने किया। इस कार्यक्रम में बीएड और डीएलएड के समस्त छात्रों के साथ सभी प्राध्यापक उपस्थित रहे। अंत में ग्रीवांस एन्ड रिड्रेसल कमेटी के डॉ प्रतिभा रॉय, मीना मैम, तसीन कादरी सर और आलोक, अमित और नेहा एव सभी उपस्थित श्रोताओं के प्रति प्राचार्या महोदया ने आभार जताया। इस कार्यक्रम में कुमार सौरव, नंदकिशोर जी सहित संगीत शिक्षक रोहित भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button